scriptफतेहपुर सड़क हादसा: महाकुंभ से लौट रही कार के टायर फटने से 14 लोग घायल। | Patrika News
फतेहपुर

फतेहपुर सड़क हादसा: महाकुंभ से लौट रही कार के टायर फटने से 14 लोग घायल।

महाकुंभ स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का टायर फटने के कारण एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। यह हादसा फतेहपुर जिले के कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे-2 पर हुआ, जब तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और दिल्ली से आ रही दो गाड़ियों से टकरा गई।

फतेहपुरFeb 07, 2025 / 01:43 pm

Abhishek Singh

प्रयागराज से महाकुंभ स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का टायर फटने के कारण एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। यह हादसा फतेहपुर जिले के कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे-2 पर हुआ, जब तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और दिल्ली से आ रही दो गाड़ियों से टकरा गई। इस टक्कर में कुल 14 लोग घायल हो गए, जिनमें 7 महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार में सवार श्रद्धालु प्रयागराज से वापस लौट रहे थे, तभी हाइवे पर अचानक उनका टायर फट गया। कार की रफ्तार तेज होने के कारण वह डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन में चली गई, जहां दिल्ली से आ रही दो गाड़ियों से भिड़ गई। हादसे में 14 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस दुर्घटना से पहले भी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक और भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और दर्जन भर लोग घायल हुए थे। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक से टकरा गया था। घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। फतेहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Hindi News / Fatehpur / फतेहपुर सड़क हादसा: महाकुंभ से लौट रही कार के टायर फटने से 14 लोग घायल।

ट्रेंडिंग वीडियो