scriptमोरबी : बुटलेगर के घर छापेमारी के दौरान हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल | 6 policemen injured during raid on bootlegger's house | Patrika News
अहमदाबाद

मोरबी : बुटलेगर के घर छापेमारी के दौरान हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

मालिया तहसील के जूनी खीरई गांव की घटना, 7 महिलाओं सहित10 आरोपियों पर मामला दर्ज, 9 आरोपी हिरासत में मोरबी. जिले की मालिया तहसील के जूनी खीरई गांव में मंगलवार देर रात को बुटलेगर के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस संबंध में […]

अहमदाबादMar 05, 2025 / 09:53 pm

Rajesh Bhatnagar

शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी फतेसिंह परमार।

मालिया तहसील के जूनी खीरई गांव की घटना, 7 महिलाओं सहित
10 आरोपियों पर मामला दर्ज, 9 आरोपी हिरासत में

मोरबी. जिले की मालिया तहसील के जूनी खीरई गांव में मंगलवार देर रात को बुटलेगर के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस संबंध में 7 महिलाओं सहित 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है।मालिया थाने के पुलिसकर्मी फतेसिंह परमार ने इस संबंध में 10 आरोपियों के खिलाफ मालिया थाने में मामला दर्ज कराया। इनमें जूनी खीरई निवासी इकबाल उर्फ इको हाजी मोवर, हाजी ओसमाण, युसुफ अल्लारखा, सारबाई हाजी मोवर, नशीम संघवाणी, मुमताज भटी, आइसा मोवर, नजमा मोवर, अनीषा मोवर, वावार और तमन्ना संघवाणी शामिल हैं।
शिकायत के मुताबिक, जूनी खीरई गांव निवासी इकबाल उर्फ इको हाजी मोवर एक कुख्यात आरोपी व बुटलेगर है। उसके घर पर मालिया पुलिस टीम प्रोहिबिशन के मामले में छापेमारी करने गई थी। वहां शराब मिलने पर इकबाल उर्फ इको हाजी मोवर को पकड़ लिया। आरोपी को ले जाते समय महिलाओं सहित आरोपियों ने एकजुट होकर पुलिस की कार्रवाई में बाधा डाली।
आरोपियों ने अभद्र व्यवहार कर छुरे, डंडे और पाइप सरीखे हथियारों से हमला किया। हमले में शिकायतकर्ता सहित 6 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने मानव वध की कोशिश कर पत्थर से वाहन के आगे और पीछे के कांच तोड़कर लगभग 10,000 रुपए का नुकसान किया। इस दौरान एक आरोपी युसुफ कार से भाग गया। मालिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, दंगा और फर्ज में रुकावट सहित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
हमले में पुलिस निरीक्षक बचे

छापेमारी करने गए छह पुलिस कर्मचारी वनराजसिंह बाबरिया, फतेसिंह परमार, उपेंद्रसिंह परमार, मोहसीन सीदी, मोमां रबारी और जयपालसिंह झाला घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए मोरबी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस निरीक्षक पर भी हमले का प्रयास किया गया, हालांकि वे बच गए।
तलाशी में हथियार बरामद

घटना के बाद मोरबी पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) सहित कई टीमें गांव में पहुंची। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक समीर सारडा भी मौके पर पहुंचे। इलाके की तलाशी के दौरान पुलिस ने चाकू, तलवार और डंडे सहित कई हथियार जब्त किए। इसके अलावा पुलिस ने गुड़ के डिब्बे और 4 बाइक सहित कीमती सामान भी जब्त किया।
पुलिस उपाधीक्षक समीर सारडा ने बताया कि इकबाल कुख्यात आरोपी है, उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम उसके घर पर छापेमारी करने गई थी। आरोपी को पकड़कर ले जाते समय महिलाओं सहित भीड़ ने हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए और पथराव भी किया गया। पुलिस ने युसुफ को छोड़कर शेष 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Hindi News / Ahmedabad / मोरबी : बुटलेगर के घर छापेमारी के दौरान हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो