हमले में पुलिस निरीक्षक बचे छापेमारी करने गए छह पुलिस कर्मचारी वनराजसिंह बाबरिया, फतेसिंह परमार, उपेंद्रसिंह परमार, मोहसीन सीदी, मोमां रबारी और जयपालसिंह झाला घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए मोरबी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस निरीक्षक पर भी हमले का प्रयास किया गया, हालांकि वे बच गए।
तलाशी में हथियार बरामद घटना के बाद मोरबी पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) सहित कई टीमें गांव में पहुंची। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक समीर सारडा भी मौके पर पहुंचे। इलाके की तलाशी के दौरान पुलिस ने चाकू, तलवार और डंडे सहित कई हथियार जब्त किए। इसके अलावा पुलिस ने गुड़ के डिब्बे और 4 बाइक सहित कीमती सामान भी जब्त किया।
पुलिस उपाधीक्षक समीर सारडा ने बताया कि इकबाल कुख्यात आरोपी है, उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम उसके घर पर छापेमारी करने गई थी। आरोपी को पकड़कर ले जाते समय महिलाओं सहित भीड़ ने हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए और पथराव भी किया गया। पुलिस ने युसुफ को छोड़कर शेष 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है।