मौके से अहमदाबाद शीलज निवासी अल्पेश बारोट (40), उसका भाई दिलीप बारोट (36), राजस्थान के उदयपुर जिले की सलूम्बर तहसील के गामडी गांव का मूल निवासी हाल अहमदाबाद में पकवान ब्रिज के नीचे रहने वाला अर्जुन मीणा (26), मूल हरियाणा के पानीपत हाल गांधीनगर रकनपुर ब्रिज के नीचे रहने वाला अंकुर गुर्जर (23), मूल उ.प्र.के अमेठी जिले हाल अहमदाबाद में नरोडा निवासी राजेश यादव (30), जनक कडिया (60) और राजस्थान के ब्यावर जिले की रायपुर तहसील के बेलपना गांव निवासी रणजीत सिंह रावत को पकड़ लिया।
ब्यावर से शराब भरा ट्रक लाया गया था सांतेज
एसएमसी की जांच व पूछताछ में सामने आया कि अहमदाबाद निवासी मौलिक उर्फ पप्पू ने राजस्थान से किसी परिचित से विदेशी शराब और बीयर के टीन मंगाए थे। लाल सिंह नाम के व्यक्ति ने राजस्थान के ब्यावर में ट्रक चालक रणजीत सिंह रावत को शराब भरा ट्रक सौंपा था। वह इसे लेकर भीलवाडा, इंदौर, रतलाम, गोधरा, वडोदरा होते हुए लेकर गांधीनगर पहुंचा था।
किराए पर लिया था गोदाम
जांच में सामने आया कि इस गोदाम को राजस्थान के बांसवाडा जिले के नागनसेल भीमपुर निवासी नरेन्द्र पाटीदार ने किराए पर लिया था। अल्पेश बारोट गोदाम की देखरेख करता था।