scriptGujarat: सांतेज के गोदाम पर एसएमसी की दबिश, 73 लाख की शराब जब्त,7 गिरफ्तार | Gujarat: Raid on Santej's warehouse, liquor worth Rs 73 lakh seized, 7 arrested | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: सांतेज के गोदाम पर एसएमसी की दबिश, 73 लाख की शराब जब्त,7 गिरफ्तार

-एसएमसी की गांधीनगर में बड़ी कार्रवाई, राजस्थान से ट्रक में लाई गई थी विदेशी शराब

अहमदाबादMar 05, 2025 / 09:42 pm

nagendra singh rathore

SMC Raid

गांधीनगर के सांतेज थाना इलाके में एसएमसी ने एक गोदाम पर दबिश देकर जब्त की विदेशी शराब।

Ahmedabad गुजरात पुलिस के स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) ने गांधीनगर के सांतेज थाना इलाके में स्थित रकनपुर गांव में स्थित एक गोदाम में दबिश देकर 73 लाख 67 हजार की 27529 बोतल शराब और बीयर के टीन जब्त किए हैं। सात आरोपियों को पकड़ा है। अन्य सात आरोपी फरार हैं। कुल एक करोड़ का मुद्दामाल जब्त किया गया है।
मौके से अहमदाबाद शीलज निवासी अल्पेश बारोट (40), उसका भाई दिलीप बारोट (36), राजस्थान के उदयपुर जिले की सलूम्बर तहसील के गामडी गांव का मूल निवासी हाल अहमदाबाद में पकवान ब्रिज के नीचे रहने वाला अर्जुन मीणा (26), मूल हरियाणा के पानीपत हाल गांधीनगर रकनपुर ब्रिज के नीचे रहने वाला अंकुर गुर्जर (23), मूल उ.प्र.के अमेठी जिले हाल अहमदाबाद में नरोडा निवासी राजेश यादव (30), जनक कडिया (60) और राजस्थान के ब्यावर जिले की रायपुर तहसील के बेलपना गांव निवासी रणजीत सिंह रावत को पकड़ लिया।

ब्यावर से शराब भरा ट्रक लाया गया था सांतेज

एसएमसी की जांच व पूछताछ में सामने आया कि अहमदाबाद निवासी मौलिक उर्फ पप्पू ने राजस्थान से किसी परिचित से विदेशी शराब और बीयर के टीन मंगाए थे। लाल सिंह नाम के व्यक्ति ने राजस्थान के ब्यावर में ट्रक चालक रणजीत सिंह रावत को शराब भरा ट्रक सौंपा था। वह इसे लेकर भीलवाडा, इंदौर, रतलाम, गोधरा, वडोदरा होते हुए लेकर गांधीनगर पहुंचा था।

किराए पर लिया था गोदाम

जांच में सामने आया कि इस गोदाम को राजस्थान के बांसवाडा जिले के नागनसेल भीमपुर निवासी नरेन्द्र पाटीदार ने किराए पर लिया था। अल्पेश बारोट गोदाम की देखरेख करता था।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: सांतेज के गोदाम पर एसएमसी की दबिश, 73 लाख की शराब जब्त,7 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो