दाहोद : 62 लाख की शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई दाहोद. जिले के ग्रामीण पुलिस स्टेशन इलाके में स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम ने दो जगह से 62 लाख 85 हजार रुपए से ज्यादा की 15900 बोतल शराब जब्त की। टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।एलसीबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गरबाडा-पीपलोद मार्ग पर रामपुरा गांव […]


स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
दाहोद. जिले के ग्रामीण पुलिस स्टेशन इलाके में स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम ने दो जगह से 62 लाख 85 हजार रुपए से ज्यादा की 15900 बोतल शराब जब्त की। टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एलसीबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गरबाडा-पीपलोद मार्ग पर रामपुरा गांव में निगरानी शुरू की। मध्य प्रदेश की ओर से आ रही जीप को रोककर तलाशी ली गई। जीप से 13 पेटियों में 70,800 रुपए की 504 बोतल शराब व बीयर के टिन जब्त किए गए। मौके से मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के निवासी जीप चालक विजय उर्फ नायचा मंडलोई (23) को गिरफ्तार किया। शराब-बीयर व जीप सहित कुल 5,70,800 रुपए का माल जब्त किया गया।
वहीं, एलसीबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दाहोद-गोधरा मार्ग पर मुवालिया गांव में एक होटल के सामने निगरानी शुरू की। मध्य प्रदेश से निकलकर खंगेला चेक पोस्ट होकर आ रहे टैंकर को रोका। तलाशी के दौरान 764 पेटियों में 62 लाख 4 हजार 588 रुपए की 15396 बोतल शराब जब्त की गई। मौके से राजस्थान के बाडमेर जिले के खोडासा जताणियो की ढाणी निवासी टैंकर चालक टिकमाराम जाट (23) व राजस्थान के जैसलमेर जिले के फतेगढ डउकिया की ढाणी निवासी किसान किशोरकुमार जाट (21) को गिरफ्तार किया। शराब, 2 मोबाइल व टैंकर सहित 82 लाख 14 हजार 588 रुपए का माल जब्त किया। दोनों मामलों में एलसीबी की टीम ने 62 लाख 75 हजार 388 रुपए की 15900 बोतल शराब सहिज कुल 87 लाख 85 हजार 388 रुपए का माल जब्त किया। इस संबंध में दाहोद ग्रामीण पुलिस स्टेशन में प्रोहिबिशन एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए।Hindi News / Ahmedabad / दाहोद : 62 लाख की शराब जब्त, तीन गिरफ्तार