scriptहिम्मतनगर-विजापुर रोड पर जीप पलटने से दो छात्रों की मौत, एक घायल | accident news | Patrika News
अहमदाबाद

हिम्मतनगर-विजापुर रोड पर जीप पलटने से दो छात्रों की मौत, एक घायल

लालपुर के पास हादसा हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर-विजापुर रोड पर लालपुर के पास मंगलवार को जीप पलटने से दो छात्रों की मौत हो गई। इनमें रब्बानी मंसूरी, रेहान मकराणी शामिल हैं। वहीं एक छात्र अशरफ पठाण घायल हो गया।हिम्मतनगर के एक निजी स्कूल में मंगलवार को कक्षा 12वीं बोर्ड में पढ़ने वाले छात्रों का […]

अहमदाबादFeb 04, 2025 / 10:17 pm

Rajesh Bhatnagar

लालपुर के पास हादसा

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर-विजापुर रोड पर लालपुर के पास मंगलवार को जीप पलटने से दो छात्रों की मौत हो गई। इनमें रब्बानी मंसूरी, रेहान मकराणी शामिल हैं। वहीं एक छात्र अशरफ पठाण घायल हो गया।
हिम्मतनगर के एक निजी स्कूल में मंगलवार को कक्षा 12वीं बोर्ड में पढ़ने वाले छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बाद चार छात्र जीप से हिम्मतनगर-विजापुर रोड पर एक होटल में भोजन करने जा रहे थे।
तेज गति से चल रही जीप के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे जीप चार से अधिक बार पलट गई। धूल भरी सड़क पर जीप पलटने से उस पर धूल की परत जम गई।इस बीच, अचानक धूल का गुबार उठता देख आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जीप में सवार दो छात्रों रब्बानी मंसूरी, रेहान मकराणी की गंभीर चोटों के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक छात्र छात्र अशरफ पठाण घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए हिम्मतनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जीप चालक सुरक्षित बच गया।
हादसे की सूचना मिलने पर हिम्मतनगर ग्रामीण पुलिस लालपुर के पास दुर्घटनास्थल पर पहुंची। दुर्घटना के बाद जब मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचकर रो पड़े। इस कारण वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने का प्रयास किया गया।

आज बंद रहेगा स्कूल

मंगलवार को लालपुर के निकट हुई दुर्घटना में दो स्कूली छात्रों की मौत के बाद स्कूल परिवार ने बुधवार को शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रख स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।

Hindi News / Ahmedabad / हिम्मतनगर-विजापुर रोड पर जीप पलटने से दो छात्रों की मौत, एक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो