scriptगोंडल : चेक डैम में डूबने से दो युवकों की मौत | Patrika News
अहमदाबाद

गोंडल : चेक डैम में डूबने से दो युवकों की मौत

माता सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा राजकोट. जिले की गोंडल तहसील के गुंदासरा गांव में माता सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान चेक डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक, गुंदासरा गांव की एक फैक्ट्री में सोमवार को बसंत पंचमी पर प्रवासी श्रमिकों की ओर से माता सरस्वती […]

अहमदाबादFeb 04, 2025 / 10:35 pm

Rajesh Bhatnagar

माता सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा

राजकोट. जिले की गोंडल तहसील के गुंदासरा गांव में माता सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान चेक डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, गुंदासरा गांव की एक फैक्ट्री में सोमवार को बसंत पंचमी पर प्रवासी श्रमिकों की ओर से माता सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई। सोमवार देर शाम करीब 12 से 15 लोग मूर्ति लेकर गांव के पास बने चेक डैम पर पहुंचे।
वे सभी लोग चेक डैम में सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन कर रहे थे। इस दौरान बिहार के मूल निवासी श्रमिक अमन कुमार राय (23) और कुमार गौरव मालाहर (20) गहरे पानी में डूबने लगे। बचाने से पहले ही दोनों गहरे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई।
इसके साथ ही वहां माहौल गमगीन हो गया। जानकारी मिलने पर फैक्ट्री मालिक और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। गोंडल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। गुंदासरा पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों युवकों के शव को चेक डैम से बाहर निकाला।
दोनों मृतकों के शव को एंबुलेंस से गोंडल सिविल अस्पताल पहुंचाया। दोनों युवक छह महीने से गुंदासरा गांव में एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे। मृत युवकों में अमन कुमार अविवाहित था। कुमार गौरव विवाहित था, उसके छह महीने का एक पुत्र है। इस संबंध में गोंडल तहसील पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

Hindi News / Ahmedabad / गोंडल : चेक डैम में डूबने से दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो