भद्रकाली मंदिर के न्यासी शशिकांत तिवारी के अनुसार मां भद्रकाली की पादुकाओं को रथ में सजाकर यह शोभायात्रा निकाली जाएगी। लगभग सवा छह किलोमीटर की यात्रा मंदिर से सुबह लगभग आठ बजे प्रस्थान करेगी। यह तीन दरवाजा, गुरु माणेक, माणेकचौक, खमासा, जमालपुर दरवाजा, जगन्नाथ मंदिर होते हुए साबरमती नदी होते हुए पुन: यात्रा निज मंदिर पहुंचेगी।साबरमती की आरती करने के बाद लाल दरवाजा होते हुए यह पुन: निज मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि नगरयात्रा संपूर्ण होने के बाद निज मंदिर में हवन होगा और उसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। माना जा रहा है कि अब से हर साल इस प्रकार से नगरदेवी की नगरयात्रा निकाली जाएगी।
अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन व स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन देवांग दाणी ने भी यात्रा की तैयारी में उचित कदम उठाने की बात कही है।
मां भद्रकाली के रथ के साथ पांच हजार भक्त, 100 दुपहिया
नगरयात्रा में मां भद्रकाली का रख होगा। जगन्नाथ मंदिर के हाथी, तीन भजन मंडली, 15 कार, 100 दुपहिया वाहन, पांच मालवाहक वाहन, नासिक ढोल ग्रुप, पांच साधू की धजा, एक बैंड बाजा, एक डीजी ट्रक यात्रा का हिस्सा होगा। इसमें पांच हजार से ज्यादा लोगों, साधू, संतों के जुड़ने की संभावना है।
यात्रा रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजामनगर
देवी की नगर यात्रा को देखते हुए यात्रा के रूट पर पड़ने वाले मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। भद्रकाली मंदिर से कारंज थाने के आगे से तीन दरवाजा होते हुए पानकोर नाका सो माणेकचौक, गोली कली, मनपा कोठा, गोल लीमडा होते हुए खमासा चार रास्ते तक वाहन नहीं जा सकेंगे। इसी प्रकार जगन्नाथ मंदिर से जमालपुर सब्जी मंली, फूल बाजार के आगे रोंग साइड में रिवरफ्रंट के अंदर होते हुए महालक्ष्मी मंदिर से विक्टोरिया गार्डन होकर अखंडानंद सर्कल, वसंत चौक, लालदरवाजा होते हुए अपना बाजार, सिद्दी सैयद की जाली होते हुए बिजली घर से बहुचर माता मंदिर होकर भद्रकाली माता मंदिर तक का मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगी। यह रोक बुधवार सुबह चार बजे से यात्रा पूरी न हो तब तक जारी रहेगी। इस रूट का ट्रैफिक बिजली घर से पालिका बाजार होते हुए नेहरूब्रिज की ओर डायवर्ट किया है। एलिसब्रिज से विक्टोरिया गार्डन तक भी वाहन जा सकेंगे। गोल लीमडा से रायपुर दरवाजा होते हुए एसटी चार रास्ता होकर जमालपुर चार रास्ता की ओर वाहन जा सकेंगे। जमालपुर चार रास्ता से फूल बाजार होते हुए सरदार ब्रिज के किनारे से रिवरफ्रंट रोड होकर कामा होटल से खानपुर दरवाजा होते हुए घी कांटा जा सकेंगे। कामा होटल रिवरफ्रंट तीन रास्ते से बेकरी सर्कल होते हुए रूपाली सिनेमा होते हुए नेहरूब्रिज की ओर वाहन जा सकेंगे।