scriptAhmedabad शहर में 92 हजार, ग्राम्य में 73 हजार विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा | 92 thousand students will appear for board exams in Ahmedabad city and 73 thousand in rural areas | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad शहर में 92 हजार, ग्राम्य में 73 हजार विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

-शहर और ग्राम्य डीईओ ने कहा, सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर, ग्राम्य डीईओ ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखने को तैनात किए अलग सुपरवाइजर

अहमदाबादFeb 25, 2025 / 10:06 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad city deo

अहमदाबाद शहर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय।

Ahmedabad गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस वर्ष अहमदाबाद शहर में 92195 और ग्राम्य में 73260 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे।
अहमदाबाद शहर जिला शिक्षा आर एम चौधरी और ग्राम्य की जिला शिक्षा अधिकारी कृपा झा ने संवाददाताओं को बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। शहर डीईओ आर एम चौधरी ने बताया कि शहर में 10वीं कक्षा में 54616 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। 12वीं सामान्य संकाय में 29726 और 12वीं विज्ञान संकाय में 7853 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शहर में 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। यहां पर 185 इमारतों में 1842 ब्लॉक में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है। 12वीं सामान्य संकाय में 26 केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 100 इमारतों में 937 ब्लॉक में बैठक व्यवस्था की गई है। 12वीं विज्ञान संकाय में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। 37 इमारतों में 403 ब्लॉक में विज्ञान संकाय के 7853 विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। शहर में 69 परीक्षा केन्द्रों से 92726 विद्यार्थियों को 10वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षा ली जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों और ब्लॉक में सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।

ग्राम्य में 46 हजार विद्यार्थी देंगे 10वीं की परीक्षा

अहमदाबाद ग्राम्य जिला शिक्षा अधिकारी कृपा झा ने बताया कि ग्राम्य क्षेत्र में 73260 विद्यार्थी इस वर्ष 10 वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। इसके लिए 67 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। 245 इमारतों में 2532 ब्लॉक में बैठक व्यवस्था की गई है। इस वर्ष 10वीं में 46020 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 36 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। 146 इमारतों के 1534 ब्लॉक बनाए गए हैं। सभी 245 परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। 12वीं सामान्य संकाय में 21840 और 12वीं विज्ञान संकाय में 5400 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। ग्राम्य इलाके में हर परीक्षा स्थल पर सीसीटीवी से नजर रखने के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।

182 दिव्यांग विद्यार्थियों को राइटर की मंजूरी

शहर और ग्राम्य इलाके में 10वीं, 12वीं के 182 दिव्यांग विद्यार्थियों को राइटर की मंजूरी दी गई है। इसमें शहर के 130 और ग्राम्य इलाके के 52 विद्यार्थी शामिल हैं।

साबरमती जेल में परीक्षा देंगे 65 कैदी

साबरमती मध्यस्थ जेल में 65 कैदी भी 10 वीं, 12वीं की परीक्षा देंगे। इसमें 10वीं कक्षा में 21 कैदी जबकि 12वीं कक्षा में 44 कैदी बोर्ड की परीक्षा देंगे। इसके लिए जेल में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad शहर में 92 हजार, ग्राम्य में 73 हजार विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो