scriptओढ़व: निर्माणाधीन इमारत की साइट पर मिट्टी धंसने से दो मजदूर दबे, एक की मौत | Patrika News
अहमदाबाद

ओढ़व: निर्माणाधीन इमारत की साइट पर मिट्टी धंसने से दो मजदूर दबे, एक की मौत

हताहत दोनों ही मजदूर राजस्थान के जालोर के रहने वाले

अहमदाबादFeb 23, 2025 / 10:32 pm

Omprakash Sharma

फायर ब्रिगेड की टीम मजदूरों का रेस्क्यू करते हुए।

अहमदाबाद शहर के ओढव में रविवार सुबह निर्माणाधीन साइट पर काम के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर दब गए। इनमें एक की मौत हो गई। दूसरे घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों मजदूर राजस्थान के जालौर जिले के बताए जाते हैं।मामले के अनुसार यह घटना ओढ़व इलाके के मनमोहन चार रास्ता के निकट सुबह 11 बजे के आसपास घटी। निर्माणाधीन साइट पर खुदाई का काम चल रहा था, उस दौरान एकाएक जमीन धंस गई और दोनों मजदूर दब गए थे। मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी जमा हो गए थे। उधर अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस (एएफईएस) के मुताबिक फायर ब्रिगेड को घटना के संबंध में लगभग 11.15 बजे कॉल मिला था। इसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड के दो वाहन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। यहां रेस्क्यू कर दोनों मजदूरों को निकाला गया। इनमें एक व्यक्ति बेहोश अवस्था में मिला। इसके बाद दोनों मजदूरों को उपचार के लिए इमरजेंसी 108 एंबुलेंस की मदद से निकट के सिंगरवा स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां लालू डामोर नामक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य मजदूर गलिया थावरा डामोर उपचाराधीन है। हताहत हुए दोनों मजदूर राजस्थान के जालौर जिले कै हैं जिनकी आयु 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
घटना की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ ओढव पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। इस मामले की जांच की जा रही है।

निर्माण साइट पर सुरक्षा उपायों का अभाव

प्राथमिक जांच में पाया गया है कि निर्माणाधीन साइट पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं था। साथ ही नियमों के मुताबिक निर्माण साइट पर कार्य के दौरान उचित सुरक्षा उपायों का भी अभाव देखा गया। साथ ही नियमों के मुताबिक सेफ्टी उपकरणों का का भी अभाव मिला है। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।ओढव पुलिस के अनुसार इस मामले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया जा रहा है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि निर्माण साइट पर कार्य के दौरान उचित सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा गया था या नहीं।

Hindi News / Ahmedabad / ओढ़व: निर्माणाधीन इमारत की साइट पर मिट्टी धंसने से दो मजदूर दबे, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो