ऑटो से पहुंचे चार लोगों ने चाकू दिखाकर डराया
वासणा पुलिस के तहत 12 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें 12 मार्च को सुबह नौ बजे के समय एक ऑटो रिक्शा में चार व्यक्ति बैठकर एकता टावर के पास पहुंचते हैं। एक व्यक्ति के हाथ में चाकू होता है। वह नीचे उतरकर टावर के सामने स्थित श्रीजी मिल्क पैलेस संचालक धवल शाह (48) को चाकू दिखाकर डराता था। इतना ही नहीं दुकान से दूध लेने आए ग्राहकों को भी चाकू दिखाकर डराता है। अपशब्द कहता है। दुकानदार केे ऐसा करने से रोकने पर ये उसे डमकाता है, हाथापाई करता है। इस संबंध में वासणा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
चार युवकों से किया झगड़ा, एक को मारा चाकू
जांच में सामने आया कि ये चारों ही व्यक्ति इससे पहले ए वन इस्त्री की दुकान के सामने हरेकृष्ण फ्लैट वासणा में बैठे चार मित्रों के पास पहुंचते हैं और उन्हें अपशब्द कहते हुए उनसे झगड़ा करते हैं। इस दौरान एक आरोपी अमरदीप राजभर के हाथ पर चाकू से वार कर देता है। इस संबंध में अमरदीप की शिकायत पर रविराज सिंह वाघेला (19), निलेश आहिर (22), प्रशांत उर्फ जांबू गायकवाड (24) व एक अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में रविराज सिंह, निलेश और प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से ऑटो रिक्शा भी जब्त की है। कोर्ट में पेश करने पर तीनों को अदालत ने जेल भेज दिया है।