scriptबनासकांठा के वाव में इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश | Patrika News
अहमदाबाद

बनासकांठा के वाव में इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश

भुज साइबर क्राइम ने 16 आरोपियों को पकड़ा गांधीधाम. पालनपुर. कच्छ जिले की भुज साइबर क्राइम टीम ने भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बनासकांठा जिले के वाव में इंटरनेशनल कॉल सेंंटर का पर्दाफाश करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के अमीस पटेल, गुजरात के […]

अहमदाबादFeb 01, 2025 / 10:36 pm

Rajesh Bhatnagar

भुज साइबर क्राइम ने 16 आरोपियों को पकड़ा

गांधीधाम. पालनपुर. कच्छ जिले की भुज साइबर क्राइम टीम ने भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बनासकांठा जिले के वाव में इंटरनेशनल कॉल सेंंटर का पर्दाफाश करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के अमीस पटेल, गुजरात के आणंद जिले के अलारसा गांव के रोनककुमार महीडा, मिजोरम के लालनुपूई हौहनार, वानलालथजुयल रालटे, मेलोडी लालमांगीजुलाई, जुलिएट ए लालदुशकी, मीमी लालरोतडीकी, पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नंदनदास, प्रिससाव, कुंदनकुमार दास, कनैयाकुमार झा, नागालैंड के ईपलो विकुटो चोपी, अंकुव हकावी येपाठोमीन लोविका कवहा किहो, निजामपुरा के चिराग रावल, हिमाचल प्रदेश के विशाल ठाकुर सहित 16 आरोपी शामिल हैं। वहीं, अहमदाबाद निवासी मुख्य आरोपी स्वपनिल पटेल फरार है।
जानकारी के मुताबिक, वाव से 3-4 किलोमीटर दूर दीपासरा इलाके में प्रवासी लोगों ने सोलर का काम करने के बहाने एक मकान को किराए पर लिया। इस मकान में ये लोग अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाते थे। इस संबंध में भुज िस्थत बॉर्डर रेंज की साइबर क्राइम सेल की टीम को जानकारी मिली। टीम ने मकान पर गुरुवार की मध्यरात्रि में छापेमारी की। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक जारी रही। मकान में 16 प्रवासी महिला-पुुरुषों के रहने की जानकारी मिली।

8 लाख का मुद्दामाल जब्त

आधुनिक सुविधाओं वाले किराए के मकान में एसी, सीसीटीवी कैमरे लगे थे। मकान पर एक टावर भी लगा था। टीम ने वहां से 25 लैपटॉप, 30 मोबाइल, 19 हेडफोन, 1 प्रिंटर, 5 यूपीएस, 10 लैपटॉप चार्जर, 8 डेटा केबल, 8 इयरफोन, केलकुलेटर, कनेक्शन प्वाइंट, 4 राउटर सहित 6,50,900 रुपए का मुद्दामाल जब्त किया। साथ ही आरोपियों के पर्सनल 20 फोन, टेबलेट, 36 हजार रुपए नकद सहित कुल 8,36,900 रुपए का मुद्दामाल जब्त किया गया।

विदेशी लोगों से वसूलते थे रुपए

वाव के दीपासरा इलाके में यह मकान वाव के सरपंच दिवालीबेन सोढा के परिवार का बताया गया है। सरपंच का परिवार खेत पर रहता है। इस संबंध में इलाके के भरतसिंह वेजिया ने शिकायत की। साइबर सेल के अनुसार दीपासरा इलाके में सड़क से 100 मीटर दूर मकान में कॉल सेंटर से विदेशी लोगों को ललचाकर ये आरोपी फोन पर बैंक की जानकारी लेते थे और अलग-अलग चार्ज के नाम पर रुपए वसूलते थे।

Hindi News / Ahmedabad / बनासकांठा के वाव में इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश

ट्रेंडिंग वीडियो