scriptGSEB: 12वीं साइंस पूरक परीक्षा में 41.56 फीसदी विद्यार्थी पास, गत वर्ष से 11 फीसदी ज्यादा | GSEB: 41.56 percent students passed in 12th Science supplementary exam | Patrika News
अहमदाबाद

GSEB: 12वीं साइंस पूरक परीक्षा में 41.56 फीसदी विद्यार्थी पास, गत वर्ष से 11 फीसदी ज्यादा

-परीक्षा देने वाले 16789 में से 6978 उत्तीर्ण, गत वर्ष से 11 फीसदी ज्यादा

अहमदाबादJul 12, 2025 / 10:34 pm

nagendra singh rathore

gseb
Ahmedabad. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से जून-जुलाई महीने में ली गई 12वीं विज्ञान संकाय की पूरक परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इस वर्ष 12वीं साइंस की पूरक परीक्षा का परिणाम 41.56 फीसदी रहा, जो बीते वर्ष 2024 के 30.48 फीसदी की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है।
इस वर्ष 2025 में 12वीं विज्ञान संकाय में 19251 विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से 16789 ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 6978 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम 41.56 प्रतिशत रहा। बीते साल 2024 में 26716 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8143 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। परिणाम 30.48 प्रतिशत रहा था।
इस साल परिणाम जरूर 11 फीसदी अधिक आया है, लेकिन पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या बीते साल 2024 की तुलना में 1165 कम हुई है। क्योंकि बीते साल की तुलना में इस साल पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 9927 की गिरावट दर्ज की गई थी।इस साल ए ग्रुप का परिणाम 46.32 फीसदी, बी ग्रुप का 40.47 फीसदी और एबी ग्रुप का परिणाम 37.50 फीसदी रहा। ए ग्रुप में 1452, बी ग्रुप में 5523 और एबी ग्रुप में 3 विद्यार्थी पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। छात्रों की तुलना में छात्राओं का परिणाम ज्यादा रहा।

बेस्ट ऑफ 2 के विकल्प से 5821 का परिणाम सुधरा

जीएसईबी की ओर से विद्यार्थियों को दी गई बेस्ट ऑफ 2 के विकल्प की सुविधा (मार्च या जून-जुलाई की परीक्षा) के तहत इस साल परीक्षा देने वाले 7660 विद्यार्थियों में से 5821 का परिणाम सुधरा है। बीते साल इस विकल्प को अपनाते हुए परीक्षा देने वाले 8060 में से 4245 विद्यार्थियों का परिणाम सुधरा था। यानि इस साल इस विकल्प को अपनाकर दूसरी बार परीक्षा देने वाले 75.99 फीसदी विद्यार्थियों का परिणाम सुधरा है। 2024 में 52.66 फीसदी विद्यार्थियों का ही परिणाम सुधरा था।

Hindi News / Ahmedabad / GSEB: 12वीं साइंस पूरक परीक्षा में 41.56 फीसदी विद्यार्थी पास, गत वर्ष से 11 फीसदी ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो