वनतारा के साथ सहयोग करने की दिशा में आगे बढ़ रहे
उन्होंने कहा कि हम विश्व के सबसे बड़े वन्यजीव पुनर्वास केंद्र-वनतारा के साथ सहयोग करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रस्तावित सहयोग में पशु आयुर्वेद पर अनुसंधान, वन्यजीव संरक्षण में आयुर्वेद का योगदान, प्रशिक्षण कार्यक्रम, संयुक्त प्रकाशन और केस अध्ययन शामिल हैं।दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर
समारोह में राष्ट्रीय संस्थानों के साथ कुल 2 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें सीएसआईआर-राष्ट्रीय अंतर्विषयी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (त्रिवेंद्रम) और भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी फार्माकोपिया आयोग (गाजियाबाद) के साथ सहयोग शामिल है।जाधव ने संस्थान की विभिन्न इकाइयों और अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने धन्वंतरि मंदिर में भगवान धन्वंतरि की मूर्ति की पूजा की, विश्व स्वास्थ्य संगठन के जीटीएमसी भवन और संगठन के मुख्य भवन का दौरा किया और डॉ. पी.एम. मेहता की प्रतिमा का अनावरण किया।