जीवन में सफलता का मंत्र मर्यादा और अनुशासन
अहमदाबाद के तेरापंथ भवन में 161वां मर्यादा महोत्सव समारोह अहमदाबाद. तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती मुनि धर्मरुचि ने कहा कि जीवन में सफलता का मंत्र मर्यादा और अनुशासन है। महामना आचार्य भिक्षु का संविधान तेरापंथ धर्मसंघ का सुरक्षा कवच है।शहर के शाहीबाग क्षेत्र में तेरापंथ भवन में मंगलवार को 161वें मर्यादा महोत्सव समारोह […]
अहमदाबाद के तेरापंथ भवन में 161वां मर्यादा महोत्सव समारोह
अहमदाबाद. तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती मुनि धर्मरुचि ने कहा कि जीवन में सफलता का मंत्र मर्यादा और अनुशासन है। महामना आचार्य भिक्षु का संविधान तेरापंथ धर्मसंघ का सुरक्षा कवच है।
शहर के शाहीबाग क्षेत्र में तेरापंथ भवन में मंगलवार को 161वें मर्यादा महोत्सव समारोह में उन्होंने यह बात कही। मुनि डॉ. मदन कुमार ने कहा कि मर्यादा जीवन का श्रृंगार है। जीवन में आचार निष्ठा और सिद्धांत निष्ठा के साथ मर्यादा निष्ठा जरूरी है। आचार्य महाश्रमण का 2025 का चातुर्मास व्यक्ति-निर्माण का वर्ष बने। अध्यात्म – पुरुष का अभिनंदन त्याग और तप से होना श्रेयस्कर है।
कार्यक्रम में मुनि पारस कुमार, मुनि मनन कुमार, साध्वी जिन रेखा, साध्वी हिमश्री, साध्वी परमयशा, साध्वी अर्हतप्रभा, तेरापंथ महिला मण्डल, कन्या मण्डल, किशोर मण्डल आदि ने विचार व्यक्त किए। मुनिवृंद ने समूह गान पेश किया। लेख पत्र का वाचन किया गया। संचालन मुनि जंबू कुमार ने किया। अंत में सामूहिक रूप से श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन दिनेश बालड ने किया।Hindi News / Ahmedabad / जीवन में सफलता का मंत्र मर्यादा और अनुशासन