scriptअहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन सेवा प्रभावित, एपरल पार्क से ओल्ड हाईकोर्ट रूट रहा ठप | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन सेवा प्रभावित, एपरल पार्क से ओल्ड हाईकोर्ट रूट रहा ठप

-यात्रियों को माइक से अनाउंसमेंट कर दी जानकारी, दोपहर डेढ़ बजे बाद सेवा हुई बहाल, इलेक्टि्रक सप्लाई करने वाली केबल चुरा ले गए चोर, नई डाली गई

अहमदाबादMay 22, 2025 / 11:21 pm

nagendra singh rathore

Shahpur
Ahmedabad. शहर में गुरुवार को अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन सेवा प्रभावित रही। तकनीकी खामी के चलते वस्त्राल गाम से थलतेज गाम के रूट की मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह करीब 6 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रभावित रही। यात्रियों को माइक से अनाउंसमेंट करके इसकी जानकारी दी गई। मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हुई है, तब से इस प्रकार की यह पहली घटना है, जब सेवा प्रभावित रही हो।
यह बात ध्यान में आने पर गुजरात मेट्रो रेल कोर्पोरेशन (जीएमआरसी) के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उसमें पता चला कि मेट्रो ट्रेन को बिजली की सप्लाई ही नहीं मिल रही थी थी। जांच करने पर सामने आया कि शाहपुर इलाके में किसी ने मेट्रो लाइन पर पटरी के साथ बिछाई गई पांच-अलग अलग इलेक्टि्रक केबल की लाइनों में केबल को ही काट कर चोरी कर लिया था।
शाहपुर स्टेशन से पुराने हाईकोर्ट स्टेशन की दिशा में स्टील ब्रिज पर अप लाइन की केबल और पुराने हाईकोर्ट से शाहपुर मेट्रो स्टेशन की ओर पटरी पर डाउन लाइन की केबलों की चोरी कर ली थी। करीब 25-25 मीटर की 20 केबल की चोरी कर ली। इसकी कीमत नौ लाख रुपए है। एक मीटर केबल की कीमत 1800 रुपए है। चोरों ने 500 मीटर के केबल चोरी कर लिए। इसके चलते मेट्रो ट्रेन को बिजली की सप्लाई ही नहीं मिल रही थी, जिससे मेट्रो ट्रेन की सेवा प्रभावित हुई। इसके चलते सुबह छह बजे से शाहपुर स्टेशन से ओल्ड हाईकोर्ट की ओर मेट्रो की ट्रेन सेवा ठप रही।

शाहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज

इस संबंध में अहमदाबाद सिटी मेट्रो रेल कोर्पोरेशन के सेक्शन इंजीनियर गणेश पोथुरेड्डी (39) ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध गुरुवार को शाहपुर थाने में केबल की चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। शाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है।दोपहर बाद सेवा बहाल
जीएमआरसी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि अहमदाबाद मेट्रो के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में शाहपुर से पुराने हाईकोर्ट सेक्शन के बीच बुधवार की रात को केबल की चोरी हो गई थी। इसके चलते एपरल पार्क से पुराने हाईकोर्ट के बीच ट्रेन सेवा प्रभावित हुई थी। जिसे जीएमआरसीएल ने अन्य एजेंसियों की मदद से नई केबलें बिछाकर दोपहर एक बजकर 26 मिनट पर फिर से बहाल कर दिया।

उत्तर-दक्षिण जोन रूट रहा जारी

जीएमआरसी ने बयान में कहा कि उत्तर और दक्षिण कॉरिडोर एपीएमसी मार्केट से मोटेरा तक के रूट पर सेवा आम दिनों की तरह जारी रही। इतना ही नहीं पूर्वी पश्चिमी कॉरिडोर में भी वस्त्राल गाम से एपरल पार्क और पुराने हाईकोर्ट से थलतेज गाम तक ट्रेन सेवा आम दिनों तक जारी रही। सुबह छह से दोपहर 1.30 बजे तक एपरल पार्क से ओल्ड हाईकोर्ट के बीच सेवा बाधित रही।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन सेवा प्रभावित, एपरल पार्क से ओल्ड हाईकोर्ट रूट रहा ठप

ट्रेंडिंग वीडियो