भविष्यवाणी: आज के मैच ने कौनसी टीम मारेगी बाज़ी?
फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार जीटी और एलएसजी के बीच होने वाले आज के मैच में जीटी के बाज़ी मारने की संभावना है। इस साल गुजरात की टीम शानदार खेल रही है और अभी तक सिर्फ 3 ही मैच हारे हैं। आज के मैच में जीत के साथ गुजरात की टीम न सिर्फ पॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान बरकरार रखेगी, बल्कि क्वालीफायर-1 में पहुंचना भी लगभग सुनिश्चित कर लेगी। हालांकि कभी-कभी ऐसी भविष्यवाणियाँ गलत भी साबित हो सकती हैं और इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है।लखनऊ से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी गुजरात की टीम
आईपीएल 2025 में गुजरात और लखनऊ का पहले भी आमना-सामना हो चुका है, जिसमें लखनऊ को 6 विकेट से जीत मिली थी। ऐसे में गुजरात की टीम लखनऊ से इस हार का बदला लेना चाहेगी।