एक ही दिन में 2270 टन मलबा हटायामनपा के अनुसार अतिक्रमण के बाद अब निकल रहे मलबे और अन्य सामान को हटाया गया है। 14 जेसीबी मशीन, ट्रक समेत 100 वाहनों से मलबा हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। गुरुवार को एक ही दिन में यहां से 2270 टन मलबा हटाया गया। अब तालाब को गहरा करने के लिए खुदाई कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए भी 81 वाहन लगे हुए हैं। एक ही दिन में 102 वर्ग मीटर गहरा गड्ढा कर दिया गया, इससे 62 घनमीटर मिट्टी निकली। इस मिट्टी का उपयोग वन विभाग के लिए किया जाएगा। मनपा का मानना है कि आगामी दिनों में तालाब को भरे जाने से भूजल स्तर में वृद्धि होगी।