scriptचंडोला तालाब से हटाए जा चुके हैं 12000 से अधिक कच्चे पक्के मकान | Patrika News
अहमदाबाद

चंडोला तालाब से हटाए जा चुके हैं 12000 से अधिक कच्चे पक्के मकान

तालाब को गहरा करने का काम भी शुरू

अहमदाबादMay 22, 2025 / 11:34 pm

Omprakash Sharma

File photo chadola

-तालाब को गहरा करने का काम भी शुरू

अहमदाबाद शहर के चंडोला तालाब क्षेत्र से अब तक कच्चे-पक्के व छोटे-बड़े 12000 से अधिक मकान हटा दिए हैं। अब तालाब को विकास के लिए गहरा करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।11 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले शहर के सबसे बड़े चंडोला तालाब क्षेत्र से दो चरणों में 700 कॉमर्शियल व आवासों समेत बारह हजार से अधिक अतिक्रमण ढहा दिए।
एक ही दिन में 2270 टन मलबा हटायामनपा के अनुसार अतिक्रमण के बाद अब निकल रहे मलबे और अन्य सामान को हटाया गया है। 14 जेसीबी मशीन, ट्रक समेत 100 वाहनों से मलबा हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। गुरुवार को एक ही दिन में यहां से 2270 टन मलबा हटाया गया। अब तालाब को गहरा करने के लिए खुदाई कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए भी 81 वाहन लगे हुए हैं। एक ही दिन में 102 वर्ग मीटर गहरा गड्ढा कर दिया गया, इससे 62 घनमीटर मिट्टी निकली। इस मिट्टी का उपयोग वन विभाग के लिए किया जाएगा। मनपा का मानना है कि आगामी दिनों में तालाब को भरे जाने से भूजल स्तर में वृद्धि होगी।

Hindi News / Ahmedabad / चंडोला तालाब से हटाए जा चुके हैं 12000 से अधिक कच्चे पक्के मकान

ट्रेंडिंग वीडियो