scriptगुजरात में बस रहे 4500 से अधिक मेवाड़ माहेश्वरी परिवार | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में बस रहे 4500 से अधिक मेवाड़ माहेश्वरी परिवार

नडियाद में अखिल गुजरात मेवाड़ माहेश्वरी युवा संगठन का प्रथम अधिवेशन, समाज के उत्कर्ष को सुझाव पर चिंतन, मनन और मंथन अहमदाबाद. अखिल गुजरात मेवाड़ माहेश्वरी युवा संगठन का प्रथम अधिवेशन “आरंभ” खेड़ा जिले के नडियाद िस्थत बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ। इस अधिवेशन में माहेश्वरी समाज के 3 हजार से अधिक […]

अहमदाबादJul 21, 2025 / 10:21 pm

Rajesh Bhatnagar

नडियाद में अखिल गुजरात मेवाड़ माहेश्वरी युवा संगठन का प्रथम अधिवेशन, समाज के उत्कर्ष को सुझाव पर चिंतन, मनन और मंथन

अहमदाबाद. अखिल गुजरात मेवाड़ माहेश्वरी युवा संगठन का प्रथम अधिवेशन “आरंभ” खेड़ा जिले के नडियाद िस्थत बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ। इस अधिवेशन में माहेश्वरी समाज के 3 हजार से अधिक बंधु और मातृ शक्ति ने हिस्सा लिया। कई परिवार ऑनलाइन जुड़े।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री राजकुमार कालिया मुख्य अतिथि, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के महामंत्री प्रदीप लड्ढा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेश मूूंदड़ा, समाजसेवी कैलाश खटोड़ विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अधिवेशन में 2 मोबाइल एप्लीकेशन माहेश्वरी समाज के लिए प्रस्तुत किए गए। इनमें गुजरात में बसने वाले 4500 से अधिक मेवाड़ माहेश्वरी परिवार की जानकारी और विवाह योग्य युवक-युवती के बायोडाटा की जानकारी उपलब्ध होगी।
अधिवेशन में समाज के उत्कर्ष के लिए कई सुझाव पर चिंतन, मनन और मंथन किया गया। समाज में आर्थिक रूप से कमजोर समाज बंधुओं के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए अलग से एक फंड इकट्ठा किया गया। इसमें भामाशाह समाज बंधुओं ने योगदान दिया।
प्री वेडिंग शूट सहित कई विषयों पर चर्चा

इसके अलावा माहेश्वरी समाज की कम हो रही जनसंख्या, सामाजिक प्रसंगों में सीमित संख्या में व्यंजन और प्री वेडिंग शूट जैसे कई विषयों पर चर्चा की गई। इन पर आगामी दिनों में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस अधिवेशन का आतिथ्य नडियाद मेेवाड़ माहेश्वरी समाज ने किया।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात में बस रहे 4500 से अधिक मेवाड़ माहेश्वरी परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो