scriptमेरी बेटी श्रेष्ठ थी, माता-पिता के साथ आखिरी सेल्फी ली : सुरेश | Patrika News
अहमदाबाद

मेरी बेटी श्रेष्ठ थी, माता-पिता के साथ आखिरी सेल्फी ली : सुरेश

आणंद. शहर के भालेज रोड पर उत्सव पार्क सोसाइटी में रहने वाली क्रिनल सुरेश मिस्त्री दो साल पहले स्टूडेंट वीजा पर लंदन गई थी। वह अपने दांतों का इलाज कराने और परिवार से मिलने आणंद आई थी। 12 जून को हुए विमान हादसे में क्रिनल की मौत हो गई। उसके पिता सुरेश ने कहा कि […]

अहमदाबादJul 12, 2025 / 09:50 pm

Rajesh Bhatnagar

आणंद. शहर के भालेज रोड पर उत्सव पार्क सोसाइटी में रहने वाली क्रिनल सुरेश मिस्त्री दो साल पहले स्टूडेंट वीजा पर लंदन गई थी। वह अपने दांतों का इलाज कराने और परिवार से मिलने आणंद आई थी। 12 जून को हुए विमान हादसे में क्रिनल की मौत हो गई। उसके पिता सुरेश ने कहा कि मेरी बेटी श्रेष्ठ थी।
क्रिनल की मौत से परिजनों में मातम छा गया। एक महीने बाद भी परिजन इस हादसे को भुला नहीं पाए। क्रिनल ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अपने माता-पिता के साथ आखिरी सेल्फी ली थी, इसमें क्रिनल काफी खुश नजर आ रही थी। यह सेल्फी देखकर उसकी मां की आंखों से लगातार आंसू बह रहे हैं। 7 मई को लंदन से आई थी और 7 जून को वापस जाना था। उसके डॉक्यूमेंट में टेक्निकल खामी के कारण वह 7 जून को लंदन नहीं लौट पाई। 12 जून की फ्लाइट में टिकट बुक कराया और विमान हादसे में उसकी मौत हो गई। एक महीने बाद भी परिजन हादसे को भूल नहीं पाए। हर दिन परिजन क्रिनल को याद कर आंखों से आंसू बहाते हैं।

कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

सुरेश ने कहा कि विमान हादसे में मैंने अपनी बेटी को खोई, हादसे की जांच होनी चाहिए और कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि फिर कभी ऐसे हादसे में किसी को अपना बेटा या बेटी को खोना ना पड़े।

Hindi News / Ahmedabad / मेरी बेटी श्रेष्ठ थी, माता-पिता के साथ आखिरी सेल्फी ली : सुरेश

ट्रेंडिंग वीडियो