script40-50 फीसदी मुनाफे का झांसा देेकर 17 लाख ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
अहमदाबाद

40-50 फीसदी मुनाफे का झांसा देेकर 17 लाख ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

-विरमगाम टाउन पुलिस ने हरियाणा के नूंह जिले में डेरा डालकर दबोचा

अहमदाबादMar 04, 2025 / 10:17 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad Rural

अहमदाबाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Ahmedabad ऑनलाइन क्रिकेट खेलने की लत वाले लोगों को पैसा कमाने की लालच देकर विरमगाम के साडी व्यापारी जतिन मग्नानी को 17 लाख की चपत लगाने वाले शातिर आरोपी को विरमगाम टाउन पुलिस ने धर दबोचा है।टीम ने सूचना और लोकेशन के आधार पर हरियाणा के नूह जिले के टीम मुलथान, मुडबास में डेरा डालकर वेश बदलकर आरोपी को चिन्हित किया और फिर स्थानीय पुलिस की मदद से धर दबोचा।
पकड़े गए आरोपी का नाम मो.कैफ मेव है। यह हरियाणा के नूंह जिले के मुलथान का रहने वाला है। इसके पास से ठगी में उपयोग में लिए गए मोबाइल फोन, ऐंठे गए 17.46 लाख रुपए में से 4.50 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।

फेसबुक पर ड्रीम इेलेवन विनिंग नाम से बनाया था पेज

जांच में सामने आया कि शातिर आरोपी ने लोगों को जाल में फंसाने के लिए फेसबुक पर ड्रीम इलेवन विनिंग नाम से एक पेज बनाया था। इसे रोज बूस्ट भी करता था। उसमें लोगों को झांसा देकर खाता खुलवाता और फिर 399 रुपए का निवेश करने की बात कहकर अपनी टीम बनाने को कहता। लोगों को विश्वास दिलाता था कि उनकी टीम जरूर जीतेगी।
शुरूआत में लोगों की टीम को जिताते हुए ऑनलाइन तीन से चार लाख रुपए जीतने का स्कोर भी दिखाता, जो लोग पैसा निकालने की बात कहते उन्हें अलग अलग टैक्स बताकर पैसे नहीं देता था। कईयों को फंसाने की बात कहकर और रुपए ऐंठता था। यह लोगों को निवेश करने पर 40-50 फीसदी मुनाफा कमाने का भी झांसा देता था। शिकायतकर्ता के पास से इसने 29 मार्च से 19 मई 2024 के दौरान अलग-अलग समय पर क्यूआर कोड भेजकर 17.45 लाख का निवेश कराया था। लेकिन कोई मुनाफा नहीं दिया ना ही पैसे लौटाए।

Hindi News / Ahmedabad / 40-50 फीसदी मुनाफे का झांसा देेकर 17 लाख ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो