राष्ट्रीय अधिवेशन और राहुल गांधी के उससे पहले के दौरे की तैयारी का जायजा लेने के लिए मंगलवार को कांग्रेस केे राष्ट्रीय महामंत्री के सी वेणुगोपाल अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय अधिवेशन और राहुल गांधी के दौरे के समय सभा को लेकर संभावित स्थलों का दौरा किया। उनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल, विधानसभा में पार्टी के नेता अमित चावडा सहित प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहे।
सरदार पटेल स्मारक, रिवरफ्रंट का जायजा लिया
गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता डॉ.मनीष दोशी ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समिति का राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात में 8-9 अप्रेल को होगा। इसकी तैयारी को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक गुजरात आए हैं। उन्होंने शाहीबाग स्थित सरदार पटेल राष्ट्रीय स्मारक का दौरा किया। यहां उन्होंने सरदार पटेल को नमन दिया। इसके बाद साबरमती रिवरफ्रंट पर संभावित आयोजन स्थल का दौरा किया। वेणुगोपाल ने पार्टी के अहम पदाधिकारियों से अलग से बैठक की। विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी गुजरात को संगठन में प्राथमिकता दे रही है। इसके लिए जिला स्तर और तहसील स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं साथ चर्चा करेंगे राहुल
दोशी ने बताया कि सात और आठ मार्च को गुजरात के दौरे पर राहुल गांधी जिला, तहसील स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत करने के लिए चर्चा करेंगे। साथ ही पॉलिटिकल अफेयर्स समिति में भाग लेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, विपक्ष के नेताओं से बात करेंगे। वे विभिन्न सेल-समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। विधायक व पूर्व विधायकों से भी चर्चा करेंगे, ताकि पार्टी को 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पहले की तरह मजबूत किया जा सके।