scriptपहाडि़यों को काटकर कर रहे थे समतल, एडीए की टीम पहुंची,पोकलेन मशीन जब्त | ada news | Patrika News
अजमेर

पहाडि़यों को काटकर कर रहे थे समतल, एडीए की टीम पहुंची,पोकलेन मशीन जब्त

– पहाडि़यों को काटकर किया जा रहा समतल – देर शाम तक एडीए की टीम के साथ मौजूद रही अलवर गेट थाना पुलिस अजमेर. थोक मालियान तृतीय कल्याणीपुरा गांव से सटी पहाडि़यों पर अवैध रूप से खनन खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। पोकलेन चलाकर पहाडि़यों को अवैध रूप से काटकर […]

अजमेरFeb 11, 2025 / 11:35 pm

Dilip

ada news

ada news

– पहाडि़यों को काटकर किया जा रहा समतल

– देर शाम तक एडीए की टीम के साथ मौजूद रही अलवर गेट थाना पुलिस

अजमेर. थोक मालियान तृतीय कल्याणीपुरा गांव से सटी पहाडि़यों पर अवैध रूप से खनन खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। पोकलेन चलाकर पहाडि़यों को अवैध रूप से काटकर समतल करते पकड़ा। एडीए के पुलिस दस्ते व पटवारियों की मौजूदगी में खसरे की जांच करने के बाद यहां खनन रुकवाया व पोकलेने को जब्त कर अलवर गेट पुलिस को सौंपी गई।
एडीए के उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र में थोक मालियान तृतीय में एडीए की जमीन पर अवैध रूप से खनन करने की शिकायत मिली। इस पर मौका पटवारी व राजस्व विभाग की टीम ने दस्तावेजों के आधार पर पुष्टि की।मंगलवार को एडीए की टीम ने अलवर गेट पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम के पटवारी हर्ष वर्मा, भू अभिलेख निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह मौेके पर पहुंचे व पोकलेन मशीन जब्त कराई। अवैध खनन कर पहाड़ियों को तोड़कर अवैध रूप से समतल किया जा रहा था। एडीए की टीम ने मौके पर हो रहे खनन को रुकवा दिया है। खनन विभाग के अधिकारी दीपक चौहान भू अभिलेख निरीक्षक राज प्रकाश यादव,पटवारी महिपाल सिंह एवं पुलिस विंग के संतोष सिंह जब्ती की कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।
पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किए थे समाचार

कल्याणीपुरा क्षेत्र से सटी पहाडि़यों पर पिछले काफी समय से खनन के नाम पर अवैध रूप से पहाडियों को समतल किया जा रहा था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग व खनिज विभाग में भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अवैध खनन को लेकर राजस्थान पत्रिका में गति दिनों प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आए व मंगलवार को पोकलेन जब्त की।
व्यावसायीकरण व भूखंड का इरादा

क्षेत्र में पहले से ही वन भूमि घटती जा रही है। कई पहाडि़यां मैदान बन चकी है कई में रास्ते बनाकर इनका अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों के रूप में भी प्रयोग किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि पहाड़ी खातेदारी में होने के बावजूद कुछ ही फिट खुदाई की जा सकती है। इसके लिए अनुमति जरुरी है। जितनी खुदाई करनी है उतने क्षेत्र के अनुपात में अन्यत्र पेड़ भी लगाने होते है। विधिक जानकारों की मानें तो पहाड़ी पर भी अकृषि कार्य नहीं किया जा सकता। इसके लिए इसका भूउपयांग परिवर्तन जरुरी है।

Hindi News / Ajmer / पहाडि़यों को काटकर कर रहे थे समतल, एडीए की टीम पहुंची,पोकलेन मशीन जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो