scriptमहिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर भी हो गए हैरान, परिजनों को बताया तो वह भी चौंक गए | In Rajasthan a woman gave birth to four children at once, even the doctors were shocked to see them, this is the case of this city.. | Patrika News
अजमेर

महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर भी हो गए हैरान, परिजनों को बताया तो वह भी चौंक गए

एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। मामला चौकानें वाला है।

अजमेरFeb 12, 2025 / 06:14 pm

Manish Chaturvedi

अजमेर। राजस्थान में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। मामला चौकानें वाला है। जन्म के समय डॉक्टर भी एक साथ चार बच्चों के मामले को देखकर हैरान हो गए। वहीं परिजनों को जब बताया गया तो वह भी चौंक गए। लेकिन हालात को अच्छे से संभाला। अच्छी बात यह है कि चारों नवजात स्वस्थ है। मामला अजमेर के ब्यावर का है। जहां राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में 10 जनवरी को एक प्रसूता ने चार नवजात को जन्म दिया।
प्रसव समय से लगभग एक माह पूर्व जन्मे इन नवजात का वजन स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप कम था। जन्म के समय नवजात शिशुओं का वजन 1.5, 1.3, 1.2 तथा 1.7 किलोग्राम था। कम वजन के कारण इनका जीवन और भविष्य खतरे में थे। इसे देखते हुए डॉ. विद्या सक्सेना और उनकी टीम द्वारा सफल प्रसव के बाद कम वजन के चारों नवजात को स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) इंचार्ज डॉ. एम.एस.चंदावत की विशेष देखरेख में उपचार के लिए अविलंब भर्ती किया गया।
परियोजना निदेशक, बाल स्वास्थ्य डॉ. प्रदीप चौधरी ने बताया कि प्रारंभ में नवजात शिशुओं को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया और चिकित्सालय के लैकटेशनल मैनेंजमेंट सेंटर (सीएलएमसी) से निरंतर दुग्धपान करवाया गया। कुछ दिन बाद शिशुओं ने सामान्य रूप से सांस लेना प्रारंभ किया और उनके वजन में भी सुधार दर्ज किया जाने लगा। पहले और चौथे शिशु ने जन्म से 3 दिन बाद, दूसरे शिशु ने 5 दिन बाद और तीसरे शिशु ने 6 दिन बाद सामान्य स्तनपान शुरू कर दिया। चारों नवजात में निरंतर स्वास्थ्य सुधार होता रहा।
एक महीने की सघन देखभाल व उपचार के बाद चारों बच्चों को 10 फरवरी को चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज के समय पहले शिशु का वजन 1.56 किलोग्राम, दूसरे का 1.38 किलोग्राम, तीसरे का 1.3 किलोग्राम व चौथे शिशु का वजन 1.9 किलोग्राम। अब चारों बच्चे व मां स्वस्थ हैं।

Hindi News / Ajmer / महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर भी हो गए हैरान, परिजनों को बताया तो वह भी चौंक गए

ट्रेंडिंग वीडियो