scriptपतंगबाजी के दौरान विद्युत ट्रेनों के संचालन में नहीं आए बाधा | Patrika News
अजमेर

पतंगबाजी के दौरान विद्युत ट्रेनों के संचालन में नहीं आए बाधा

– अजमेर डीआरएम व अन्य अधिकारियों से की संरक्षा पर चर्चा अजमेर. पतंगबाजी से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन बाधित होने की घटनाओं की रोकथाम जरुरी है। पतंग उड़ाने के दौरान डोर के जरिए करंट प्रवाहित होने से हादसों का खतरा बना रहता है। इसके लिए आमजन को जागरूक करने की जरूरत है। यह बात उत्तर पश्चिम […]

अजमेरFeb 11, 2025 / 11:50 pm

Dilip

railway news

railway news

– अजमेर डीआरएम व अन्य अधिकारियों से की संरक्षा पर चर्चा

अजमेर. पतंगबाजी से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन बाधित होने की घटनाओं की रोकथाम जरुरी है। पतंग उड़ाने के दौरान डोर के जरिए करंट प्रवाहित होने से हादसों का खतरा बना रहता है। इसके लिए आमजन को जागरूक करने की जरूरत है।

संबंधित खबरें

यह बात उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने मंगलवार को प्रधान कार्यालय में संरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में अजमेर मंडल के रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा सहित अन्य रेल प्रबंधक वीसी के माध्यम से जुड़े। महाप्रबंधक अमिताभ ने बैठक में संरक्षित रेल संचालन को बढ़ावा देने के लिए किए कामों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण, संरक्षा संवाद, संरक्षा अभियानों और संरक्षा कार्य योजना 2024-25 पर चर्चा की। माह जनवरी 2025 में हुई गतिविधियों के ई-बुलेटिन को जारी किया।
उत्कृष्ट योगदान पर कार्मिक सम्मानित

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बैठक में सभी चारों मंडलों पर आयोजित संरक्षा संवाद कार्यक्रम की जानकारी ली। दोहरीकरण, रेल पटरियों के नवीनीकरण,ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम,रोड अंडर ब्रिज,इत्यादि कार्यों की समीक्षा की। उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारी हेम विकास मीना, तकनीशियन प्रथम, कैरिज व वैगन विभाग, जयपुर मंडल को सम्मानित भी किया गया। विकास मीना ने बांदीकुई में ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के एक्सल से ग्रीस के रिसाव को देख बियरिंग के क्षतिग्रस्त होने का पता लगाया जिससे संभावित दुर्घटना को रोका जा सका।

Hindi News / Ajmer / पतंगबाजी के दौरान विद्युत ट्रेनों के संचालन में नहीं आए बाधा

ट्रेंडिंग वीडियो