शांतिभंग के आरोप में आदर्शनगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी युवक।
अजमेर(Ajmer News). नागौर मेड़ता पशु मेले से गोवंश लेकर जा रहे महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश के किसानों के साथ शुक्रवार सुबह बड़लिया चौराहे पर मारपीट व पिकअप वाहन में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। प्रकरण में आदर्शनगर थाना पुलिस ने 9 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। देर शाम गिरफ्तार युवकों के पक्ष में बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। भीड़ को पुलिस थाने के बाहर से खदेड़ने के बाद समझाइश पर मामला शांत कराया।
नागौर मेड़ता पशु मेले से गोवंश (नागौरी बेल) खरीदकर ले जा रहे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों की पिकअप को अलसुबह कथित गोरक्षकों ने बड़लिया पुलिया पर रोक लिया। उन्होंने किसानों पर गोवंश तस्करी का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। भीड़ ने पिकअप वाहन में तोड़फोड़ कर दी। इधर, सूचना मिलने पर पहुंची आदर्शनगर थाना पुलिस ने वाहन में तोड़फोड़ कर रहे कल्याणीपुरा निवासी रोहित गुर्जर, श्रीनगर फारकिया निवासी संजय जाचक, कुलदीप सिंह रावत, संदीप रावत, नरेन्द्रसिंह रावत, कायड़ निवासी राजू गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर, मदनगंज निवासी नितेश माली को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
आदर्शनगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़लिया पुलिया पर तोड़फोड़ में टूटा पिकअप वाहन।
शाम को थाने का घेराव
गोरक्षकों की गिरफ्तारी की सूचना पर छात्र नेता आसूराम डूकिया और बाबुलाल गुर्जर समेत बड़ी संख्या में युवा आदर्शनगर थाने का घेराव करने के इरादे से पहुंचे। थाने में माहौल बिगड़ने से पूर्व पुलिस ने लाठी फटकार भीड़ को खदेड़ दिया। सीओ ओमप्रकाश, थानाप्रभारी छोटेलाल ने बाबुलाल गुर्जर व यहां मौजूद युवाओं से समझाइश की। इसके बाद युवक लौट गए।
आदर्शनगर थाने के बाहर शुक्रवार रात को जुटे युवाओं को समझाइश करते सीओ(साउथ) ओमप्रकाश।
इनका कहना है…
महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश के किसान मेड़ता पशु मेले से गोवंश खरीदकर ले जा रहे थे। उनके पास पर्याप्त दस्तावेज मौजूद थे, लेकिन बड़लिया में अलसुबह गोवंश तस्करी के संदेह में मारपीट व तोड़फोड़ कर दी गई। प्रकरण में 9 जनों को शांतिभंग में पकड़ा है। पीडि़त किसान की रिपोर्ट पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।– ओमप्रकाश, सीओ साउथ, अजमेर