scriptसंदिग्ध बस यात्री से विदेशी मुद्रा, चोरी का माल जब्त | Patrika News
अजमेर

संदिग्ध बस यात्री से विदेशी मुद्रा, चोरी का माल जब्त

पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी, बीकानेर में चोरी की वारदात की संदेह

अजमेरDec 19, 2024 / 12:28 pm

manish Singh

संदिग्ध बस यात्री से विदेशी मुद्रा, चोरी का माल जब्त

संदिग्ध बस यात्री से विदेशी मुद्रा, चोरी का माल जब्त

अजमेर(Ajmer News). जिला स्पेशल टीम ने बुधवार शाम को बीकानेर से आई बस से कोटा के एक संदिग्ध युवक को दबोचा। पुलिस ने उससे विदेशी मुद्रा समेत चांदी के बर्तन व अन्य सामान जब्त किया है। आरोपी से पुलिस ने नकब समेत पेचकस व अन्य औजार भी बरामद किए। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार बुधवार शाम क्रिश्चियन गंज व जिला स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीकानेर से अजमेर आ रही बस को रुकवा कर उसमें सफर कर रहे कोटा कैथून तलहटी मोहल्ला निवासी सादिक हुसैन उर्फ जाहिद अंसारी (35) को हिरासत में लिया। थाने ले जाकर पड़ताल में उसके बैग से तीन देशों की विदेशी मुद्रा, चांदी के गिलास, कटोरी, सिक्के के अलावा नकदी बरामद की। बैग में पेचकस और नकब भी मिले। प्रारंभिक पड़ताल में आरोपी का बीकानेर में नकबजनी की वारदात अंजाम देकर निकलना बताया जा रहा है। पुलिस कोटा व बीकानेर से आरोपी का क्राइम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।

डॉलर-दिरहम बरामद

पुलिस ने आरोपी से 3 सिंगापुर डॉलर, 5 दिरहम, 6 अमेरिकन ड़ॉलर के अलावा भारतीय मुद्रा के नए नोट के बंडल मिले है। इसके अलावा आरोपी से चांदी के गिलास, कटोरी, प्लेट, चांदी के सिक्के, नकब व पेचकस, पुरानी पायजेब, अंगुठी व पुराना सामान बरामद किया गया। आरोपी से मिले बैग पर ऑल इंडिया रिटायर्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन लिखा है। पुलिस उसके संबंध में गहनता से पड़ताल में जुटी है।

Hindi News / Ajmer / संदिग्ध बस यात्री से विदेशी मुद्रा, चोरी का माल जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो