पुलिस के अनुसार बुधवार शाम क्रिश्चियन गंज व जिला स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीकानेर से अजमेर आ रही बस को रुकवा कर उसमें सफर कर रहे कोटा कैथून तलहटी मोहल्ला निवासी सादिक हुसैन उर्फ जाहिद अंसारी (35) को हिरासत में लिया। थाने ले जाकर पड़ताल में उसके बैग से तीन देशों की विदेशी मुद्रा, चांदी के गिलास, कटोरी, सिक्के के अलावा नकदी बरामद की। बैग में पेचकस और नकब भी मिले। प्रारंभिक पड़ताल में आरोपी का बीकानेर में नकबजनी की वारदात अंजाम देकर निकलना बताया जा रहा है। पुलिस कोटा व बीकानेर से आरोपी का क्राइम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।
डॉलर-दिरहम बरामद
पुलिस ने आरोपी से 3 सिंगापुर डॉलर, 5 दिरहम, 6 अमेरिकन ड़ॉलर के अलावा भारतीय मुद्रा के नए नोट के बंडल मिले है। इसके अलावा आरोपी से चांदी के गिलास, कटोरी, प्लेट, चांदी के सिक्के, नकब व पेचकस, पुरानी पायजेब, अंगुठी व पुराना सामान बरामद किया गया। आरोपी से मिले बैग पर ऑल इंडिया रिटायर्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन लिखा है। पुलिस उसके संबंध में गहनता से पड़ताल में जुटी है।