scriptRAS Mains Result: परीक्षा हुए 147 दिन बीते, अभी तक नहीं आया RAS भर्ती का रिजल्ट, RPSC ने बताई बड़ी वजह | 147 days have passed since RAS Mains Exam-2023, result has not come yet | Patrika News
अजमेर

RAS Mains Result: परीक्षा हुए 147 दिन बीते, अभी तक नहीं आया RAS भर्ती का रिजल्ट, RPSC ने बताई बड़ी वजह

सचिव रामनिवास मेहता की मानें तो नतीजा पुख्ता और नियमानुसार हो इसको लेकर प्रत्येक स्तर पर गहन जांच जारी है। ताकि भर्ती में कोई अड़चन नहीं आए।

अजमेरDec 19, 2024 / 02:54 pm

Rakesh Mishra

rpsc
RAS Mains Exam-2023: पिछली आरएएस भर्तियों में हुई किरकिरी के चलते राजस्थान लोक सेवा आयोग बेहद सतर्कता बरत रहा है। आरएएस मेंस-2023 के परिणाम को लेकर आयोग जल्दबाजी के मूड में नहीं है। परीक्षा को हुए 147 दिन (पौने पांच माह) बीत चुके हैं।
आयोग ऐसी गलती नहीं चाहता, जिससे कि परिणाम कोर्ट में चैलेंज होने से भर्ती प्रभावित हो। आयोग ने 972 पदों के लिए बीते 20 और 21 जुलाई को आरएएस मेंस परीक्षा-2023 आयोजित की थी। परीक्षा को हुए 147 दिन बीत चुके हैं।

आयोग नहीं चाहता कोई विवाद

स्कैनिंग के बाद परिणाम तैयार हो चुका है, लेकिन आयोग पिछली आरएएस भर्तियों से जुड़े विवादों के चलते जल्दबाजी के मूड में नहीं है। सचिव रामनिवास मेहता की मानें तो नतीजा पुख्ता और नियमानुसार हो इसको लेकर प्रत्येक स्तर पर गहन जांच जारी है। ताकि भर्ती में कोई अड़चन नहीं आए।

ऐसे प्रभावित हुईं पिछली भर्तियां

आरएएस 2012 : 30 मई से 17 जून 2012 तक मेंस परीक्षा कराई गई। परिणाम 27 जनवरी 2014 को जारी किया गया।
कारण : स्केलिंग और तकनीकी कारणों से परिणाम में हुई देरी।
आरएएस 2013 : 9 से 12 अप्रेल 2016 तक मेंस परीक्षा कराई। परिणाम 15 जून 2016 को जारी हुआ।
कारण : पेपर आउट मामले के कारण पहले परीक्षा स्थगित हुई। फिर तकनीकी कारणों से परिणाम में देरी।
आरएएस 2016: 27-28 मार्च 2017 को मेंस परीक्षा कराई गई। इसका परिणाम 25 जून को घोषित किया गया।
कारण : विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते विलंब।

आरएएस 2018 : 25-26 जून 2019 को मेंस परीक्षा कराई गई। परिणाम 9 अगस्त को जारी किया गया।
कारण : प्रश्र पत्रों पर याचिकाओं और अन्य कारणों से परिणाम में देरी हुई।
आरएएस 2021 : 20-21 मार्च 20222 को मेंस परीक्षा कराई गई। परिणाम 30 अगस्त को जारी हुआ।
कारण : प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नों पर हाईकोर्ट ने परिणाम निरस्त किया था। कोर्ट की मंजूरी से परिणाम जारी हुआ।

Hindi News / Ajmer / RAS Mains Result: परीक्षा हुए 147 दिन बीते, अभी तक नहीं आया RAS भर्ती का रिजल्ट, RPSC ने बताई बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो