आयोग नहीं चाहता कोई विवाद
स्कैनिंग के बाद परिणाम तैयार हो चुका है, लेकिन आयोग पिछली आरएएस भर्तियों से जुड़े विवादों के चलते जल्दबाजी के मूड में नहीं है। सचिव रामनिवास मेहता की मानें तो नतीजा पुख्ता और नियमानुसार हो इसको लेकर प्रत्येक स्तर पर गहन जांच जारी है। ताकि भर्ती में कोई अड़चन नहीं आए।ऐसे प्रभावित हुईं पिछली भर्तियां
आरएएस 2012 : 30 मई से 17 जून 2012 तक मेंस परीक्षा कराई गई। परिणाम 27 जनवरी 2014 को जारी किया गया।कारण : स्केलिंग और तकनीकी कारणों से परिणाम में हुई देरी।
कारण : पेपर आउट मामले के कारण पहले परीक्षा स्थगित हुई। फिर तकनीकी कारणों से परिणाम में देरी।
कारण : विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते विलंब। आरएएस 2018 : 25-26 जून 2019 को मेंस परीक्षा कराई गई। परिणाम 9 अगस्त को जारी किया गया।
कारण : प्रश्र पत्रों पर याचिकाओं और अन्य कारणों से परिणाम में देरी हुई।
कारण : प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नों पर हाईकोर्ट ने परिणाम निरस्त किया था। कोर्ट की मंजूरी से परिणाम जारी हुआ।