महापौर ने कहा निगम वसूलेगा यूजर चार्ज व्यापारियों ने कहा कि कई अन्य शहरों में यूजर चार्ज नहीं वसूला जा रहा। निगम में कार्मिकों का वेतन आदि के लिए ही प्रत्येक माह 10 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। संसाधन जुटाने के लिए आय बढ़ानी ही होगी। इसलिए यूजर चार्ज वसूला जाएगा।व्यापारियों ने धमकाने का आरोप लगाया
यूजर चार्ज वसूलने आए कार्मिकों पर डराने धमकाने व अभद्रता करने के आरोप लगाए। महापौर ने कहा कि कोई कार्मिक ऐसे नहीं बोल सकता। फिर भी कोई शिकायत है तो वह बताएं कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से भी आग्रह किया कि वह रात्रि 10 बजे बाद दुकानों के आगे गंदगी नहीं छोड़ कर जाएं। व्यापारियों ने इस संबंध में सहयोग का आश्वासन दिया।विसंगति दूर होने तक नहीं वसूलें
5 जनवरी 2023 की संयुक्त मीटिंग में यूजर्स चार्जेस की विसंगतियों के सम्बंध में महासंघ के पदाधिकारियों की ओर से बताई गई विसंगतियों को दूर कर समाधान नहीं किए जाने तक यूजर्स चार्जेस की वसूली को स्थगित करने की मांग दोहराई। वार्ता में अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी,किशोर टेकवानी, ठाकुर प्रसाद, मितेश निचानी, विजय गोयल, मनीष जुमानी, पवन बंसल, जयप्रकाश, हीरालाल जीनगर आदि शामिल रहे।