script रेम्प और पोर्च में खड़े कर रहे वाहन, वरिष्ठजन व दिव्यांग परेशान | Vehicles are being parked on ramps and porches, causing problems for senior citizens and disabled people | Patrika News
अजमेर

 रेम्प और पोर्च में खड़े कर रहे वाहन, वरिष्ठजन व दिव्यांग परेशान

– अस्पताल परिसर में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से मरीजों का चलना दुश्वार अजमेर. जवाहरलाल नेहरु अस्पताल के आउट डोर परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से अस्पताल आने वाले लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है। पार्किंग क्षेत्र में वाहनों के जमावड़े के बाद अब लोगों ने अपने वाहन प्रवेश द्वार के […]

अजमेरFeb 13, 2025 / 11:03 pm

Dilip

jln hospital

jln hospital

– अस्पताल परिसर में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से मरीजों का चलना दुश्वार

अजमेर. जवाहरलाल नेहरु अस्पताल के आउट डोर परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से अस्पताल आने वाले लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है। पार्किंग क्षेत्र में वाहनों के जमावड़े के बाद अब लोगों ने अपने वाहन प्रवेश द्वार के पास बने रैंप पर खड़ा करना शुरू कर दिया है।
ओपीडी के हाल बेहालरेडक्रॉस के सामने आउट डोर पेशेंट्स विभाग (ओपीडी) के दोनों प्रवेश द्वारों से लेकर हॉल के बाहर पोर्च तक वाहनों की रेलमपेल नजर आती है। ओपीडी की पार्किंग में संचालक सिर्फ रसीद काटता है। वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से उसे कोई लेना देना नहीं है।
दिव्यांग व वरिष्ठजन परेशान

रिसेप्शन के पास बने प्रवेश द्वार से पहले दोनों ओर रेंप बना रखे हैं जिससे के दिव्यांंग या वरिष्ठजन या व्हील चेयर से आने वाले मरीज को दिक्कत ना हो। हद तो यह हो गई कि लोगाें ने अपने वाहन यहां भी खड़े करने शुरू कर दिए, जिससे आवाजाही बाधित हो रही है।
कार्मिकों के भी वाहन खड़े होते हैं

परेशानी तो यह है कि अस्पताल के स्टाफ व कर्मचारी, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, प्रशासनिक व तकनीकी कार्मिकों के वाहन भी यहां खड़े कर दिए जाते हैं।
मरीजों के लाने वाले वाहन फंसते हैं

कई बार गंभीर रोग से पीडित मरीज व चलने फिरने में अक्षम मरीजों को टेंपो या कार में लाते हैं। तब उनके वाहन भी यहां फंस जाते हैं। ऐसे में इमरजेंसी में मरीज को प्राथमिक चिकित्सा मिलने में देरी हो जाती है। जिससे कई विषमता पैदा हो सकती हैं।

Hindi News / Ajmer /  रेम्प और पोर्च में खड़े कर रहे वाहन, वरिष्ठजन व दिव्यांग परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो