क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को मोबाइल चोरी की वारदात में सीसीटीवी फुटेज से बड़ा सुराग हाथ लगा है। लग्जरी कार में आए नकबजन गुजरात से आए थे। हालांकि गिरोह मूलत: राजस्थान का रहने वाला है। जो बीते कुछ साल से गुजरात में गुजर-बसर कर रहा है। गुजरात में रहते हुए गैंग नकबजनी व वाहन चोरी की वारदातों में सक्रिय है।
मोबाइल लोकेशन से मिली दिशा
वारदात की पड़ताल में जुटी पुलिस टीम को वारदात की रात का मोबाइल बीटीएस निकालने पर अहम सुराग हाथ लगे। बीटीएस से मिले संदिग्ध नम्बर व लोकेशन से पुलिस को गिरोह के भागने की दिशा का पता चला है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के आदेश पर विशेष टीम आरोपियों को दबोचने के लिए रवाना की गई है।
24 घंटे बाद दी शिकायत
मामले में बुधवार शाम को शोरूम संचालक आशीष जैन ने शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट में अग्रवाल ने 120 से ज्यादा मोबाइल फोन और एसेसरीज के अलावा ढाई लाख रुपए की नकदी चोरी करने की शिकायत दी है।