पुलिस से रखें जुड़ाव, करें मदद
डीआईजी ओमप्रकाश ने कहा कि सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक राजस्थान पुलिस के आंख-कान बनकर समाज में सेतु का काम करते हैं। हम मिलकर महिला व बाल अपराध, साइबर क्राइम व नशे के विरुद्ध काम करेंगे तो समाज में भी बदलाव आएगा। उन्होंने संबोधन में अजमेर रेंज पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान ई-सुनवाई का जिक्र कर आमजन के लिए सुविधाजनक और परिणाम जनित बताया। अजमेर एसपी वंदिता राणा, टोंक एसपी विकास सांगवान, भीलवाड़ा एसपी धर्मेन्द्र सिंह, ब्यावर एसपी श्याम सिंह, डीडवाना-कुचामन एसपी हनुमान मीणा ने भी विचार रखे।
वीसी से जुड़े 15 हजार लोग
एएसपी विजय सांखला ने बताया कि डीआईजी ओमप्रकाश द्वारा पहली बार नवाचार करते हुए अजमेर रेंज की ई-मीटिंग में 15 हजार सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, एएसपी, सीओ व थानाधिकारी समेत अन्य लोग संवाद से जुड़े थे। ई-मिटिंग में 40 से ज्यादा लोगों ने सवाल करते हुए अपने विचार साझा किए। सवालों का जवाब डीआईजी ओमप्रकाश व संबंधित पुलिस अधीक्षक ने दिया।
यहां दे सकते हैं शिकायत-सुझाव
एएसपी सांखला ने बताया कि अजमेर रेंज में आने वाले जिले के परिवादी रेंज कार्यालय में अपनी शिकायत, सुझाव मोबाइल नम्बर 8764853020 पर कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी गई शिकायत व सुझाव पर प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शुक्रवार को ई-सुनवाई की जाती है।