scriptराजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में फिर बदलाव, यहां देखें नया टाइम टेबल | Rajasthan Board 12th class exam dates changed again | Patrika News
अजमेर

राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में फिर बदलाव, यहां देखें नया टाइम टेबल

जेईई मेंस की परीक्षा तिथियों से टकराव के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उच्च माध्यमिक परीक्षा के कुछ विषयों की तिथियों में आंशिक बदलाव किया है।

अजमेरFeb 11, 2025 / 07:38 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Board
अजमेर। जेईई मेंस की परीक्षा तिथियों से टकराव के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उच्च माध्यमिक परीक्षा के कुछ विषयों की तिथियों में आंशिक बदलाव किया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 12वीं कक्षा के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार विषय संस्कृत साहित्य एवं संस्कृत वांग्मय की परीक्षा 22 मार्च के स्थान पर 9 अप्रेल को होगी।

समाज शास्त्र की परीक्षा 27 मार्च के स्थान पर 3 अप्रेल को तथा ऋग्वेद ,शुक्ल यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद ,न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन, मीमांसा दर्शन, जैन दर्शन ,निंबार्क दर्शन,वल्लभ दर्शन, सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन,व्याकरण शास्त्र ,साहित्य शास्त्र, पुराण इतिहास धर्मशास्त्र ,ज्योतिष शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र ,वास्तु विज्ञान तथा पुरोहित्य शास्त्र की परीक्षा एक अप्रेल के स्थान पर 4 अप्रेल को होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती, 1 अप्रेल के बाद अनुपस्थित अभ्यर्थी देंगे भारी पेनल्टी, जानें क्यों

इतिहास ,व्यवसाय अध्ययन ,कृषि रसायन विज्ञान एवं रसायन विज्ञान की परीक्षा 3 अप्रेल के स्थान पर 22 मार्च को तथा कंप्यूटर विज्ञान एवं इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेस की परीक्षा 7 अप्रेल के स्थान पर 27 मार्च को होगी। वेबसाइट पर नवीनतम टाइम टेबल उपलब्ध है।

Hindi News / Ajmer / राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में फिर बदलाव, यहां देखें नया टाइम टेबल

ट्रेंडिंग वीडियो