scriptRing Road Ajmer : अजमेर को बड़ी सौगात, रिंग रोड और स्टेडियम की घोषणा से बदलेगा शहर का नक्शा | Ring Road Ajmer: Devnani's efforts bore fruit, Ajmer got the gift of ring road and multi-purpose stadium | Patrika News
अजमेर

Ring Road Ajmer : अजमेर को बड़ी सौगात, रिंग रोड और स्टेडियम की घोषणा से बदलेगा शहर का नक्शा

Ajmer Development : अजमेर शहर का विकास और अधिक तीव्र होगा। शहर को भारी वाहनों के प्रवेश से मुक्ति मिलेगी। साथ ही मल्टी परपज स्टेडियम से शहर को विभिन्न आयोजनों के लिए एक नया स्थान भी उपलब्ध होगा।

अजमेरMar 01, 2025 / 10:06 am

rajesh dixit

jabalpur ring road
अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयासों से राज्य बजट में अजमेर शहर को रिंग रोड और मल्टी परपज स्टेडियम की सौगात मिली है। इन बजट घोषणाओं से अजमेर शहर का विकास और अधिक तीव्र होगा। शहर को भारी वाहनों के प्रवेश से मुक्ति मिलेगी। साथ ही मल्टी परपज स्टेडियम से शहर को विभिन्न आयोजनों के लिए एक नया स्थान भी उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें

NEET-UG 2025 : बड़ा बदलाव, नीट-यूजी के स्कोर से मिलेगा नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में अजमेर शहर को बड़ी सौगाते दी गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध और शहर के तेजी से औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से आग्रह किया था कि अजमेर में रिंग रोड की घोषणा की जाए। देवनानी के आग्रह पर राज्य सरकार ने अजमेर में रिंग रोड बनाने के लिए 3 करोड़ रूपए की डीपीआर बनाने की स्वीकृति जारी की है। 
इसी तरह बजट रिप्लाई में अजमेर में मल्टी परपज स्टेडियम की भी घोषणा की गई है। शहर में लंबे समय से एक ऎसे स्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जहा खेलों के साथ ही विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन आयोजित किए जा सके। इस मल्टी परपज स्टेडियम से शहर को ऎसा स्थान उपलब्ध होगा जहा विभिन्न आयोजन किए जा सकेंगे।

Hindi News / Ajmer / Ring Road Ajmer : अजमेर को बड़ी सौगात, रिंग रोड और स्टेडियम की घोषणा से बदलेगा शहर का नक्शा

ट्रेंडिंग वीडियो