scriptFire in Roadways Bus: राजस्थान में अचानक सड़क पर चलने लगी बर्निंग रोडवेज बस, दीवार से टकराकर रुकी, जलकर हुई खाक | Roadways bus caught fire at Ajmer Nasirabad stand | Patrika News
अजमेर

Fire in Roadways Bus: राजस्थान में अचानक सड़क पर चलने लगी बर्निंग रोडवेज बस, दीवार से टकराकर रुकी, जलकर हुई खाक

Fire in Bus: चश्मदीदों के अनुसार आग लगते ही बस से लपटें तेजी से उठने लगीं और बस बिना ड्राइवर के खुद ही आगे चलने लगी।

अजमेरFeb 04, 2025 / 11:18 am

Rakesh Mishra

fire in roadways bus
Fire in Roadways Bus: राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। अजमेर डिपो की अजमेर से सीकर जाने वाली रोडवेज बस अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई।
गनीमत रही कि घटना के वक्त रोडवेज बस स्टैंड पर कोई यात्री और अन्य रोडवेज बस नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। चश्मदीदों के अनुसार आग लगते ही बस से लपटें तेजी से उठने लगीं और बस बिना ड्राइवर के खुद ही आगे चलने लगी। यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए। इसके बाद बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी।

1 घंटे बाद पाया आग पर काबू

उन्होंने इस घटना का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया। इसमें जलती हुई बस बिना ड्राइवर के चलते और दीवार से टकराते हुए नजर आई। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस के हैंड कांस्टेबल सुलेमान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। वहीं रोजवेज प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अनुमान के अनुसार शॉट सर्किट या फिर डीजल लीकेज आग लगने की वजह हो सकती है।
यह वीडियो भी देखें

जयपुर में दौड़ी थी बर्निंग कार

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में जयपुर से ऐसा ही मामला सामने आया था, लेकिन यहां बस नहीं बल्कि कार में आग लगी थी। दरअसल चलती हुई कार में अचानक आग लग गई थी, लेकिन समय रहते हुए ड्राइवर और उसमें बैठे लोग कार से उतर गए। इसके बाद कार अपने आप सड़क पर दौड़ती रही। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।

Hindi News / Ajmer / Fire in Roadways Bus: राजस्थान में अचानक सड़क पर चलने लगी बर्निंग रोडवेज बस, दीवार से टकराकर रुकी, जलकर हुई खाक

ट्रेंडिंग वीडियो