सावर पुलिस थाने में केकड़ी सदर थानाधिकारी नाहर सिंह ने रिपोर्ट दी कि 28 मार्च को सिपाही रामजीलाल, जीतराम, हितेश के साथ केकड़ी सीओ के निर्देश पर जानलेवा हमले में वांछित सावर निवासी राजदीप सिंह उर्फ बंटी राजपूत, प्रताप सिंह, राजू गुर्जर, देवखेड़ी के भंवरसिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह, सदारा के धनराज वैष्णव उर्फ सिटू, हंसराज मेघवंशी, गुलगांव के मोनूसिंह की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुए।
अवैध रिवॉल्वर समेत किया दस्तयाब
पुलिस टीम के राजपुरा पहुंचने पर आरोपी भंवरसिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह के सावर में मोडी जाने वाले रास्ते पर विश्वजीतसिंह उर्फ गुडडु बन्ना के फार्म हाउस पर होने की सूचना मिली। सूचना पर सावर थानाधिकारी बनवारीलाल भी पुलिस जाप्ते के साथ राजपुरा पहुंच गए। दोनों थानों की टीम सुबह साढ़े 11 बजे विश्वजीत सिंह पालिकाध्यक्ष के फार्म हाउस पर पहुंची जहां वांछित आरोपी मौजूद था। पुलिस ने भंवरसिंह को अवैध रिवाल्वर के साथ दस्तयाब कर लिया।
दरवाजे पर फंसाई भारी मशीन
आरोपी को पुलिस टीम वाहन में बैठाकर रवाना हुई तो विश्वजीतसिंह उर्फ गुडडु बन्ना, योगेन्द्रसिंह उर्फ मिक्कुसिंह, ओमसिंह राजपूत, शक्तिसिंह राजपूत, सावर के रामभक्त पुत्र पप्पु, टिटोड़ा निवासी राजदीप सिंह, बिसुंधनी निवासी महेश माली समेत 20 लोगों ने ऐलानिया धमकी देते हुए फार्म हाउस के द्वार पर एलएनटी मशीन फंसा दी।
पुलिस से की मारपीट-अभद्रता
आरोपी पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट करते हुए भंवरसिंह उर्फ जितेन्द्रसिंह को जीप से अवैध हथियार समेत उतार कर भगा ले गए। मामले में सावर थाने में पुलिस टीम को गलत तरीके से रोकना, लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकते हुए हमला व आपराधिक बल प्रयोग करने, वैध गिरफ्तारी में बाधा डालने, जानबूझकर अपमानित करते हुए शांतिभंग करने के इरादे से भीड़ को उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया।
दोबारा छुड़ा ले गए आरोपी
एसएचओ ङ्क्षसह ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने फार्म हाउस के मालिक व पालिकाध्यक्ष विश्वजीतसिंह को भंवरसिंह के खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमे की जानकारी देते हुए राजकार्य बाधा पहुंचाने की बात कही लेकिन विश्वजीत सिंह, योगेन्द्रसिंह उर्फ मिक्कुसिंह, सावर निवासी ओमसिंह राजपूत साथ लाए लोग पुलिस दल से धक्का-मुक्की करते हुए बलपूर्वक भंवरसिंह को सरकारी जीप से अवैध रिवाल्वर के साथ उतार बूंदी नम्बर की कार में बैठाकर भगा ले गए। कार को चालक लोकेश चला रहा था। उन्होंने सावर एसएचओ की मदद से भंवरसिंह को पकडा लेकिन आरोपी को फिर से छुड़ाकर ले गए।
सावर गढ़ में घुसने से रोका
एसएचओ सिंह ने घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। इसके बाद सीओ केकडी, एसएचओ केकडी शहर अतिरिक्त पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे। पुलिस आरोपियों की पीछा करते हुए सावर चौराहा पहुंची। आरोपी यहां पुलिस जाप्ता देखकर बाइक से कस्बे में दाखिल हो गए। आरोपी को पुलिस टीम ने सावर के गढ में घुसते हुए देखा। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश के लिए सावर गढ पहुंची तो गढ में मौजूद लोगों ने बिना सर्च वारंट अन्दर जाने से रोक दिया।