scriptचंद्रशेखर ने फिर उठाई बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग, बिहार में मतदाता सूची पर उठाए सवाल | Patrika News
अलीगढ़

चंद्रशेखर ने फिर उठाई बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग, बिहार में मतदाता सूची पर उठाए सवाल

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर ने रविवार को बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि यह देश की जनता की मांग है।

अलीगढ़Jul 07, 2025 / 08:12 am

Aman Pandey

Chandrashekhar, Azad Samaj Party, Ballot Paper Elections, Bihar Voter List Revision, Aligarh Issues, Indian Politics, Voter Confidence, Lok Sabha MP, Electoral Reforms, Chandrashekhar Azad

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर (Photo IANS)

लोकसभा सांसद चंद्रशेखर अलीगढ़ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आगामी चुनाव बैलट पेपर से कराए जाने की अपनी मांग दोहराई। उन्होंने कहा, “बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए, यह मेरी नहीं बल्कि जनता की ही मांग है। पूरे देश की जनता मांग कर रही है कि बैलट पेपर से चुनाव हों। ऐसे में जब जनता का भरोसा इसी के साथ है, तो इसे ही करवाना चाहिए।”

मतदाता सूची के पुनरीक्षण से पैदा हो रहा अविश्वास

बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण मामले पर उन्होंने कहा, “मतदाता सूची के पुनरीक्षण कराने की प्रक्रिया से लोगों के अंदर अविश्वास पैदा हो रहा है। लोकतंत्र में लोगों के अंदर अविश्वास नहीं होना चाहिए। लोगों के अंदर ऐसा भाव उत्पन्न हो रहा है कि इस प्रक्रिया को चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है। ऐसे में सरकार और चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण से न चुनाव प्रभावित होगा और न ही किसी का वोट कटेगा। सभी वोटरों को वोट देने का अधिकार मिलेगा। यह प्रक्रिया चुनाव से ठीक पहले की जा रही है। इस कारण भी लोगों के अंदर सरकार के खिलाफ गुस्सा है।”

अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी परेशान

अलीगढ़ की समस्याओं का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, “अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी परेशान हैं। जिले में अभी नगर कीर्तन हुए हैं, यहां पर जितने भी गुरुद्वारे हैं, सभी के बाहर पानी भरा हुआ है। सड़कों का बहुत बुरा हाल है। किसान परेशान हैं, ताला कारोबारी परेशान हैं। राजा महेंद्र प्रताप कॉलेज में सैकड़ों बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। हिंसा हो रही है। लोगों की शिकायत कोई सुनने वाला नहीं है। अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे हैं। अलीगढ़ की समस्याएं हैं और मेरा सरकार से सवाल है कि यह भेदभाव क्यों है? सरकार को सभी को साथ लेकर चलना चाहिए, जब उन्हें मौका मिला है तो ऐसा नहीं करना चाहिए कि लोगों के अंदर अविश्वास पैदा हो।”

Hindi News / Aligarh / चंद्रशेखर ने फिर उठाई बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग, बिहार में मतदाता सूची पर उठाए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो