scriptराजस्थान में 10 साल के बच्चे ने की खुदकुशी, परिजनों ने पुलिस को बताई ये बड़ी बात | 10-year-old boy committed suicide in Alwar, Rajasthan | Patrika News
अलवर

राजस्थान में 10 साल के बच्चे ने की खुदकुशी, परिजनों ने पुलिस को बताई ये बड़ी बात

राजस्थान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छठीं कक्षा के छात्र ने घर के पीछे पेड़ पर रूमाल का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

अलवरJan 14, 2025 / 11:12 am

Anil Prajapat

police jeep
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के धमरेड़ गांव के ककरोड़ी का बास में 10 वर्षीय बालक ने घर के पीछे पेड़ पर रूमाल का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि टहला क्षेत्र के मांडलबास निवासी राज मीना ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका बेटा उदित मीना (10) जो बुआ के गांव ककरोड़ी का बास धमरेड़ में रहता था। उदित छठीं कक्षा में अध्ययनरत था।

गुस्सैल प्रवृत्ति का था बेटा

उसने 13 जनवरी को घर के पीछे पेड़ पर रूमाल का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उदित बचपन से ही गुस्सैल प्रवृत्ति का था, जिसने किसी को बिना बताए घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हमें किसी पर कोई शक नहीं है और वह अपने बेटे के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं चाहता।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां भैंसा हो गया चोरी, 11 गांवों के पंच-पटेलों ने दे डाली चक्काजाम की चेतावनी

पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर ली जानकारी

इससे पहले बालक उदित को राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया तथा शव को मोर्चरी में रखवा दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल रामजीलाल मीना, डीएसपी मनीषा मीना राजगढ़ चिकित्सालय पहुंची तथा मामले की जानकारी ली।

Hindi News / Alwar / राजस्थान में 10 साल के बच्चे ने की खुदकुशी, परिजनों ने पुलिस को बताई ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो