नटनी का बारा से मौजपुर की ओर निर्माणाधीन स्टेट हाईवे 44 मालाखेड़ा के लक्ष्मणगढ़ चौराहे पर जयपुर सार्वजनिक निर्माण विभाग के पीपीपी खंड के निर्देशन में यह कार्य हो रहा है। मालाखेड़ा नगर पालिका की ओर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जाने वाले स्टेट हाईवे 44 पर बीच में डिवाइडर बनाया गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुसार डिवाइडर के दोनों और सड़क की चौड़ाई कम है, जो यात्रियों व राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बन रही है।
डिवाइडर के दोनों और साढे 5 मीटर चौड़ीसड़क फिलहाल डिवाइडर के दोनों और साढे 5 मीटर चौड़ीसड़क निर्मित की गई है, जबकि यहां पर साढे सात मीटर चौड़ीसड़क का निर्माण होता तो अतिक्रमण से निजात मिलती और वाहन तथा लोगों को खड़े होने के लिए स्थान भी मिल पाता। आवागमन में भी सुविधा रहती। कम चौड़ीसड़क होने तथा दोनों और अतिक्रमण होने से यहां वाहनों के आने-जाने पर जाम लग जाता है। पैदल चलने वाले लोग तथा यात्रियों को इस दौरान कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
यह दी जानकारों ने सलाह सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त एक्सईएन सुरेंद्रसिंह का कहना है इस सड़क पर जाम नहीं लगे, इसके लिए निर्माण कंपनी व संस्था को मालाखेड़ा के लक्ष्मणगढ़ चौराहे पर डिवाइडर के दोनों और साढे सात मीटर चौड़ीसड़क का निर्माण करवाना चाहिए। इस बारे में पीपीपी खंड के सहायक अभियंता कपिल कुमार को मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। मालाखेड़ा-लक्ष्मणगढ़ चौराहे पर कम चौड़ाई की सड़क निर्माण को लेकर तहसीलदार मालाखेड़ा से भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे भी संपर्क नहीं हुआ।
निर्माण कार्य पीपीपी खंड जयपुर की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग मालाखेड़ा के सहायक अभियंता बीएल मीणा का कहना है कि स्टेट हाईवे 44 का निर्माण कार्य पीपीपी खंड जयपुर की ओर से किया जा रहा है। यहां यात्री स्टैंड तथा सड़कचौड़ाई करने का कार्य उनकी जिम्मेदारी है।