उल्लेखनीय है कि बहतुकला थाने की स्थापना 2021 में हुई थी, जबकि यह थाना देवी धौलागढ़ मंदिर की तलहटी में स्थित है। इस जगह को देवी धौलागढ़ के नाम से ही जाना जाता है।
धौलागढ़ देवी का मंदिर इतना प्रसिद्ध है कि लाखों श्रद्धालु बाहर से हर साल आते हैं। हर वर्ष बैशाख माह में यहा लकखी मेला भरता है। ऐसे में बाहर से आने वाले श्रद्धालु बहतुकला नाम से कन्फ्यूजन हो जाते हैं और इस गांव की जान पहचान देवी धौलागढ़ के नाम से ही जानी जाती है।
ऐसे में लम्बे समय से इस थाने के नाम परिवर्तन की मांग की जा रही थी। और स्थानीय थाना प्रभारी संजय शर्मा व आमजन ने भी क्षेत्र के लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए नाम परिवर्तन के लिए एसपी व विधायक को आग्रह किया।
इस पर राज्य के गृह मंत्रालय के संयुक्त शासन सचिव राकेश राजोरिया ने शुक्रवार को आदेश जारी कर बहतुकला थाने का नाम बदलकर देवी धौलागढ़ करने के प्रशासनिक स्वीकृत जारी कर दी।