scriptVIDEO: हरियाळो राजस्थान अभियान का शुभारंभ, अग्रवाल स्कूल में बच्चों ने किया पौधारोपण | Patrika News
अलवर

VIDEO: हरियाळो राजस्थान अभियान का शुभारंभ, अग्रवाल स्कूल में बच्चों ने किया पौधारोपण

राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान का शुभारंभ शनिवार से हुआ। अभियान के पहले दिन शहर के अग्रवाल स्कूल परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने मिलकर पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

अलवरJul 05, 2025 / 01:07 pm

Rajendra Banjara

अग्रवाल स्कूल में किया पौधारोपण

राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान का शुभारंभ शनिवार से हुआ। अभियान के पहले दिन शहर के अग्रवाल स्कूल परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने मिलकर पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
अग्रवाल स्कूल में किया पौधारोपण
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिसर में हुई, जहां बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ पौधे लगाए। पौधरोपण के दौरान विद्यार्थियों को हरियाली का महत्व और पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी के बारे में जागरूक किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि हरियाळो राजस्थान केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक संकल्प है आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वच्छ भविष्य तैयार करने का। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे। बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।

Hindi News / Alwar / VIDEO: हरियाळो राजस्थान अभियान का शुभारंभ, अग्रवाल स्कूल में बच्चों ने किया पौधारोपण

ट्रेंडिंग वीडियो