इन दिनों भीषण गर्मी में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लू चल रही है। इस लू में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष एहतियात रखने के निर्देश है, लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्र खुले होने से मासूमों को यहां पढने के लिए जाना पड़ रहा है। स्कूली विद्यार्थियों का 17 मई शनिवार से अवकाश हो गया है, लेकिन आंगनबाड़ी में प्री प्राइमरी शिक्षा पढऩे वाले 6 साल तक के मासूम बुलाए जा रहे है। ऐसे में नौनिहाल प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि हमारी भी छुट्टी कर दो।
अलवर•May 18, 2025 / 07:41 pm•
Kailash
Hindi News / Alwar / भीषण गर्मी में बच्चों की गुहार, हमारी भी छुट्टी कर दो सरकार…