केन्द्रीय माल एवं सेवाकर, जयपुर जोन, राजस्थान के प्रधान मुख्य आयुक्त महेंद्र रंगा ने सीजीएसटी अलवर कमिश्नरेट के सूर्यनगर कार्यालय में नव निर्मित एवं अत्याधुनिक तकनीक युक्त सभागार “मत्स्य” का उद्घाटन फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलन कर, आयुक्त सुमित कुमार यादव की उपस्थिति में किया। यह भी उल्लेखनीय है कि महेंद्र रंगा ने हाल ही में प्रधान मुख्य आयुक्त, सीजीएसटी, राजस्थान के पद पर प्रोन्नत होकर कार्यभार संभाला है।
इस अवसर पर महेंद्र रंगा ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जीएसटी प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन, ट्रेड फैसिलिटी विस्तार सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश और सुझाव दिए। उन्होंने अधिकारियों एवं स्टाफ को बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करने के साथ दक्षता बढ़ाने के लिए अधिकाधिक संसाधन देने का भरोसा दिलाया। अलवर कमिश्नरेट के राजस्व, प्रमुख करदाताओं, जीएसटी चोरी के बड़े प्रकरण, 13 जिलो की वन्यजीव, एतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहरों के साथ साथ, किये गए नवाचार जैसे पहल- एक कदम उन्नति की ओर, राष्ट्रीय महत्त्व के कार्यक्रम देश – प्रदेश की नामी हस्तियों की उपस्थिति में मनाने की परंपरा आदि के सम्बन्ध में पॉवर पॉइंट भी प्रस्तुत किया।
आयुक्त सुमित कुमार यादव ने बताया कि आधुनिक तकनीक और सुविधाओं के सभागार से कार्य क्षमता बढ़ने के साथ ट्रेड के साथ बेहतर संवाद की दिशा में सहायक होगा। इस अवसर पर अपर आयुक्त महेश चंद भारद्वाज, नरेश कुमार सैनी सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: पहले लोन दिलाने का झांसा दिया, फिर गेस्ट हाउस में ले जाकर किया बलात्कारHindi News / Alwar / Alwar News: मुख्य आयुक्त महेंद्र रंगा ने मत्स्य सभागार का उद्घाटन किया