scriptगोल्ड की बढ़ती कीमत से बिगड़ रहा शादी का बजट, अब लोग अपना रहे ये तरीका  | Patrika News
अलवर

गोल्ड की बढ़ती कीमत से बिगड़ रहा शादी का बजट, अब लोग अपना रहे ये तरीका 

शादियों के सीजन में सोना नई ऊंचाई छू रहा है। सोना 24 कैरेट का भाव प्रति दस ग्राम 88,000 और सोना 22 कैरेट 81,800 पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बना चुका है।

अलवरFeb 12, 2025 / 11:44 am

Rajendra Banjara

शादियों के सीजन में सोना नई ऊंचाई छू रहा है। सोना 24 कैरेट का भाव प्रति दस ग्राम 88,000 और सोना 22 कैरेट 81,800 पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बना चुका है। ऐसे में शादी वाले घरों में बजट बिगड़ता देख हल्के वजन के गहनों की खरीद की जा रही है। ताकि आभूषण खरीद के लिए जितनी रकम रखी गई, उतने में ही खरीद हो सके।

आभूषण विक्रेताओं ने भी ग्राहकों की जेब को सहूलियत देने के लिए हल्के वजन के गहने रखना शुरू कर दिया है। पहले जहां 50 ग्राम का गले का सेट बाजार में बिक्री के लिए रखा जाता है। वह अब 20 से 22 ग्राम में बनाया जा रहा है। सामान्य घरों में शादियों के लिए 100 ग्राम सोने में चूडी, गले का सेट और चैन खरीदी जाती थी, लेकिन 60 से 70 ग्राम में ही यह सब ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

अंगूठी भी हल्के वजन की बाजार में आ चुकी है। पिछले साल नवंबर में 24 कैरेट सोना 81,500 और 22 कैरेट 75,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। इसके बाद सोने में उतार आया, लेकिन जनवरी से वापस सोना रोजाना रेकॉर्ड तोड़ रहा है।

सोने की क्वालिटी

14 कैरेट 58.33%
18 कैरेट 75%
20 कैरेट 83.33%
22 कैरेट 91.66%

90 हजार तक पहुंच सकते हैं दाम

ज्वेलरी व्यवसायियों की मानें तो वैश्विक कारणों की वजह से सोने के दाम 90 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकते हैं। हालांकि जून तक इसमें उतार की संभावनाएं भी जताई जा रही है। सोने में निवेश करने वालों की पौ बारह पच्चीस हो चुकी है। जिन लोगों ने सस्ती दरों पर सोना लिया था, आज 15 से 20 प्रतिशत तक उन्हें सोना रिटर्न दे रहा है।

चांदी भी हो रही पहुंच से दूर

चांदी भी आम आदमी की पहुंच से दूर होती नजर आ रही है। चांदी के भाव प्रति किलो 97 हजार तक पहुंच गए हैं। ऐसे में हल्की पायल भी 8 से 10 हजार रुपए की पहुंच गई है। चांदी के आभूषण खरीदने से भी लोग बच रहे हैं।

वैश्विक कारणों की वजह से सोने के दामों में तेजी आई है। लेकिन शादी वाले घरों के लिए बाजार में हल्के वजन के आभूषण बिक्री के लिए रखे गए हैं। हालांकि निवेश के हिसाब से भी कुछ लोग सोनी की खरीद कर रहे हैं। -दीपक गर्ग, अध्यक्ष, सर्राफा व्यापार कमेटी, अलवर

Hindi News / Alwar / गोल्ड की बढ़ती कीमत से बिगड़ रहा शादी का बजट, अब लोग अपना रहे ये तरीका 

ट्रेंडिंग वीडियो