सोने की क्वालिटी
14 कैरेट 58.33%18 कैरेट 75%
20 कैरेट 83.33%
22 कैरेट 91.66%
90 हजार तक पहुंच सकते हैं दाम
ज्वेलरी व्यवसायियों की मानें तो वैश्विक कारणों की वजह से सोने के दाम 90 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकते हैं। हालांकि जून तक इसमें उतार की संभावनाएं भी जताई जा रही है। सोने में निवेश करने वालों की पौ बारह पच्चीस हो चुकी है। जिन लोगों ने सस्ती दरों पर सोना लिया था, आज 15 से 20 प्रतिशत तक उन्हें सोना रिटर्न दे रहा है।चांदी भी हो रही पहुंच से दूर
चांदी भी आम आदमी की पहुंच से दूर होती नजर आ रही है। चांदी के भाव प्रति किलो 97 हजार तक पहुंच गए हैं। ऐसे में हल्की पायल भी 8 से 10 हजार रुपए की पहुंच गई है। चांदी के आभूषण खरीदने से भी लोग बच रहे हैं।वैश्विक कारणों की वजह से सोने के दामों में तेजी आई है। लेकिन शादी वाले घरों के लिए बाजार में हल्के वजन के आभूषण बिक्री के लिए रखे गए हैं। हालांकि निवेश के हिसाब से भी कुछ लोग सोनी की खरीद कर रहे हैं। -दीपक गर्ग, अध्यक्ष, सर्राफा व्यापार कमेटी, अलवर