scriptभरतपुर सांसद के घर के बाहर अवैध वसूली कर रहे थे पुलिसकर्मी, संजना जाटव ने वीडियो बनाकर एसपी को भेजा | Bharatpur MP Sanjana Jatav made a video of illegal extortion by policemen and sent it to Alwar SP | Patrika News
अलवर

भरतपुर सांसद के घर के बाहर अवैध वसूली कर रहे थे पुलिसकर्मी, संजना जाटव ने वीडियो बनाकर एसपी को भेजा

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में भरतपुर सांसद संजना जाटव के घर के बाहर पुलिस​कर्मियों द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है।

अलवरMar 05, 2025 / 01:09 pm

Anil Prajapat

Bharatpur-MP-Sanjana-Jatav-
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में भरतपुर सांसद संजना जाटव के घर के बाहर पुलिस​कर्मियों द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। भरतपुर सांसद संजना जाटव ने देर रात यह देखा तो ओवरलोड गाड़ियों से वसूली का वीडियो बना लिया और एसपी संजीव नैन को भेज दिया। साथ ही ? सांसद ने खेरली थाने के एक एएसआई पर ओवरलोड वाहनों, ट्रैक्टरों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए एसपी को फोन पर शिकायत की है।

संबंधित खबरें

सांसद संजना जाटव ने बताया कि वे सवाईमाधोपुर के दौरे से मंगलवार रात करीब पौने दस बजे खेरली आवास पर लौट रही थी। तभी सांसद आवास के पास खेरली पुलिस का एक एएसआई तूड़े से ओवरलोड भरे ट्रैक्टरों, ट्रकों के चालकों से अवैध वसूली कर रहा था। चालकों ने मुझे लिखित वसूली की शिकायत की। सांसद ने इसकी सूचना फोन पर एसपी को देते हुए कार्रवाई की मांग की।

सांसद ने वीडियो बनाकर एसपी को भेजा

भरतपुर सांसद ने ओवरलोड तूड़ी से भरे वाहनों से कथित रूप से रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाया। वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर पुलिस जीप के ड्राइवर को कुछ देते हुए दिखाई दे रहा है। सांसद ने रात को ही अलवर एसपी संजीव नैन को वीडियो भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

पुलिस के पैर से दबने से मासूम की मौत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं मिले चोट के निशान, अब ऐसे सामने आएगा पूरा सच

अलवर एसपी ने दिए जांच के आदेश

इधर, मामला सामने आने के बाद अलवर एसपी संजीव नैन ने जांच के आदेश दे दिए है। एसपी संजीव नैन ने कठूमर सीओ को इस पूरी घटना की जांच की जिम्मेदारी दी है। हालांकि, एसपी संजीव नैन का कहना है कि पुलिसकर्मी के अनुसार उसने किसी से फोन पर बात की थी। ड्राइवर ने खुद का मोबाइल देकर बात कराई थी। एसपी ने कहा है कि फिर भी मामले की जांच डीएसपी कठूमर को दे दी गई है। कोई भी दोषी मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Alwar / भरतपुर सांसद के घर के बाहर अवैध वसूली कर रहे थे पुलिसकर्मी, संजना जाटव ने वीडियो बनाकर एसपी को भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो