scriptशहर में 3 फूड स्ट्रीट के लिए खुला टेंडर, यहां मिलेगी 180 वेंडरों को जगह  | Tender open for 3 food streets in the city, 180 vendors will get space here | Patrika News
अलवर

शहर में 3 फूड स्ट्रीट के लिए खुला टेंडर, यहां मिलेगी 180 वेंडरों को जगह 

इन तीन फूड स्ट्रीट में 180 वेंडरों को जगह मिलेगी। आवंटन का कार्य नगर निगम करेगा। शहर के लोगों को हाइजेनिक फूड मुहैया कराने के लिए फूड स्ट्रीट बनाने का प्रस्ताव यूआईटी व नगर निगम ने तैयार किया है।

अलवरMar 06, 2025 / 12:04 pm

Rajendra Banjara

अलवर शहर में प्रस्तावित तीन फूड स्ट्रीट के लिए यूआईटी ने तकनीकी बिड खोल दी है। यानी टेंडर खोला है। अब दस दिन में संबंधित फर्म को काम के लिए ऑर्डर दे दिए जाएंगे। इन तीन फूड स्ट्रीट में 180 वेंडरों को जगह मिलेगी। आवंटन का कार्य नगर निगम करेगा। शहर के लोगों को हाइजेनिक फूड मुहैया कराने के लिए फूड स्ट्रीट बनाने का प्रस्ताव यूआईटी व नगर निगम ने तैयार किया है।

इसके लिए तीन जगहों का चयन किया गया और प्रस्ताव को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दे दी गई। तकनीकी स्वीकृति सरकार से मांगी गई थी, वह भी मिल गई है। अब यूआईटी टेंडर के जरिए उपयुक्त फर्म का चयन करेगी और अगले सप्ताह में काम सौंप देगी। माना जा रहा है कि तीन माह में सुविधाओं पर काम हो जाएगा।

यहां स्थापित होंगी दुकानें

कंपनी बाग मार्ग
कृषि उपज मंडी मार्ग
रेलवे बाउंड्री आरओबी के पास

ये होगी व्यवस्था

एक फूड स्ट्रीट में 60 दुकानें लग सकेंगी। इस तरह तीन स्ट्रीट में 180 दुकानों के लाइसेंस मिलेंगे। नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी दुकानों के लिए लॉटरी निकालेगी और उसी आधार पर जगह मिलेगी। यूआईटी टॉयलेट, हैंडवॉश, बैठने के लिए बेंच, स्ट्रीट लाइटें लगाएगी। पार्किंग की भी यहां व्यवस्था होगी। खाने की गलियां देर रात तक रोशन रहेंगी।

क्लीन एंड हाइजेनिक तीन फूड स्ट्रीट के लिए तकनीकी बिड खुल गई है। दस दिन में वर्क ऑर्डर दे दिए जाएंगे। जल्द ही काम पूरा करवाया जाएगा। – स्नेहल नाना, सचिव यूआईटी

Hindi News / Alwar / शहर में 3 फूड स्ट्रीट के लिए खुला टेंडर, यहां मिलेगी 180 वेंडरों को जगह 

ट्रेंडिंग वीडियो