यहां स्थापित होंगी दुकानें
कंपनी बाग मार्गकृषि उपज मंडी मार्ग
रेलवे बाउंड्री आरओबी के पास
ये होगी व्यवस्था
एक फूड स्ट्रीट में 60 दुकानें लग सकेंगी। इस तरह तीन स्ट्रीट में 180 दुकानों के लाइसेंस मिलेंगे। नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी दुकानों के लिए लॉटरी निकालेगी और उसी आधार पर जगह मिलेगी। यूआईटी टॉयलेट, हैंडवॉश, बैठने के लिए बेंच, स्ट्रीट लाइटें लगाएगी। पार्किंग की भी यहां व्यवस्था होगी। खाने की गलियां देर रात तक रोशन रहेंगी।क्लीन एंड हाइजेनिक तीन फूड स्ट्रीट के लिए तकनीकी बिड खुल गई है। दस दिन में वर्क ऑर्डर दे दिए जाएंगे। जल्द ही काम पूरा करवाया जाएगा। – स्नेहल नाना, सचिव यूआईटी