scriptमकान के गेट से टकराकर गिरी बाइक, शख्स की दर्दनाक मौत | Patrika News
अलवर

मकान के गेट से टकराकर गिरी बाइक, शख्स की दर्दनाक मौत

बाइक सड़क से नीचे उतरकर मकान के दरवाजे से टकरा गई। हादसे में 40 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

अलवरFeb 23, 2025 / 06:18 pm

Santosh Trivedi

alwar accident
थानागाजी। ग्राम बामनवास चौगान में सीताराम मंदिर से आगे किशोरी की ओर से थानागाजी की तरफ जाते समय सुबह करीब 5 बजे बाइक सड़क से नीचे उतरकर मकान के दरवाजे से टकरा गई। हादसे में 40 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार सुबह करीब सवा 5 बजे ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद थानाधिकारी थानागाजी ओमा शंकर शर्मा मय जाप्ते मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से घटना की जानकारी लेकर एम्बुलेंस से युवक को सीएचसी थानागाजी पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने जांच के बाद शख्स को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान छुटनलाल योगी पुत्र भगवान सहाय योगी (उम्र करीब 40 वर्ष) गांव मैजोड के रूप में हुई। पुलिस की सूचना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया। इस सम्बंध में मृतक युवक के परिजनों ने कोई प्राथमिकी दर्ज नही करवाई है।

Hindi News / Alwar / मकान के गेट से टकराकर गिरी बाइक, शख्स की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो