scriptRajasthan News: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान के इन जिलों में खनन मलबे के पहाड़ होंगे खत्म | Bhajan Lal government gave 50% discount on royalty in Rajasthan budget | Patrika News
भीलवाड़ा

Rajasthan News: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान के इन जिलों में खनन मलबे के पहाड़ होंगे खत्म

Rajasthan Government: राजस्थान सरकार ने खदानों के बाहर खड़े मलबे के पहाड़ को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राजस्थान बजट में इसका प्रावधान किया है।

भीलवाड़ाFeb 21, 2025 / 07:02 am

Anil Prajapat

mines
भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार ने खदानों के बाहर खड़े मलबे के पहाड़ को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राजस्थान बजट में इसका प्रावधान किया है। ओवरबर्डन से एम-सेंड बनाने के लिए काम लिए जाने पर रॉयल्टी में छूट व गैर सरकारी जमीन के काम लेने पर 50 प्रतिशत रॉयल्टी की छूट दी है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में खड़े मलबे के पहाड़ समाप्त होंगे। वहीं पर्यावरण में सुधार होगा।
इस मुद्दे को राजस्थान पत्रिका ने गत 18 जनवरी के अंक में ‘माइनिंग का मलबा उगलेगा सोना, सरकार ने मांगे सुझाव’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। पत्रिका ने बताया कि सरकार इन पहाड़ों को समाप्त करने के लिए सड़क निर्माण या अन्य काम में इनका उपयोग हो इसके लिए सुझाव भीलवाड़ा से मांगे गए थे।
Illegal mining in Rajasthan

बिजौलियां में सेंड स्टोन के खड़े हैं पहाड़

जिले के बिजौलियां खनन क्षेत्र में सेंड स्टोन की खदानें हैं। यहां खदान से निकले पत्थर के टुकड़ों को इधर-उधर फेंक दिया जाता है। इससे 500 हेक्टेयर जमीन पर इनके पहाड़ खड़े हो गए हैं। खनन वालों ने खनन के बाद मलबा वहीं छोड़ दिया। खनिज विभाग ने मालिकों को भूमि समतल करने के लिए पाबंद नहीं किया। नतीजतन क्षेत्र में जहां पहले पहाड़ थे, वहां गहरी खाइयां और जहां समतल भूमि थी वहां खनन से निकले पत्थरों की पहाड़ियां बन गईं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में माइनिंग का मलबा अब उगलेगा सोना, सरकार को सुझाव देने में जुटे खनिज अधिकारी

ताक पर रखे नियम-कायदे

प्रदेश में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अलवर, जयपुर, जोधपुर, बालोतरा, कोटा, बूंदी आदि जिलों में अवैध खनन के चलते मलबे के पहाड़ खड़े हो गए हैं। भीलवाड़ा जिले में सर्वाधिक खनन माण्डलगढ़-बिजौलियां क्षेत्र में होता है। इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्र में भी खदानें हैं। वहां भी अधिकांश में खनन के नियम-कायदे ताक में रखे हैं। खनिज दोहन के बाद बचे मलबे को इधर-उधर फेंका जा रहा है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में दूसरे बड़े रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, ऐसा होगा मेट्रो का नया रूट; एलिवेटेड रोड भी बनेंगे

सरकार ने दी छूट

खदानों के बाहर राजकीय भूमि में एकत्र ओवरबर्डन से एम-सेंड बनाने पर रॉयल्टी में छूट दी है। गैर सरकारी भूमि में पड़े एम-सेंड सहित अन्य प्रयोजनार्थ उपयोग पर रॉयल्टी में 50% की छूट का प्रावधान किया। ये सुझाव भीलवाड़ा खनिज विभाग की विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने दिए थे।

Hindi News / Bhilwara / Rajasthan News: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान के इन जिलों में खनन मलबे के पहाड़ होंगे खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो