राजस्थान में यहां करोड़ों की लागत से बनेंगे 7 एनिकट और कई बांध, लहसुन एक्सीलेंस केन्द्र की भी घोषणा
Rajasthan Budget: सरकार ने राम जल सेतु लिंक परियोजना के तहत 9 हजार 416 करोड़ के कार्यादेश, 12 हजार 64 करोड़ रुपए की निविदाएं जारी करने और 12 हजार 807 करोड़ की स्वीकृति जारी करने की घोषणा की है।
बारां। राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा में पूर्वी राजस्थान की जीवनदायिनी राम जल सेतु लिंक परियोजना, संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी के कार्य को गति देते हुए 9 हजार 416 करोड़ रुपए के कार्यादेश और 12 हजार 64 करोड़ रुपए की निविदाएं जारी करने एवं 12 हजार 807 करोड़ की स्वीकृति जारी करने की बड़ी घोषणा की है। इससे बारां जिले में भी बांध और एनिकट का निर्माण होगा।
जिले में सिंचाई और पेयजल सुविधाओं का विस्तार होगा। इसके अलावा बजट में जिले की चारों विधानसभाओं में आमजन की सुविधा और आवश्यकता देखते हुए विकास कार्यो की घोषणा की गई है। जिले में आधा दर्जन 33 केवी जीएसएस, समरानिया व केलवाड़ा में उप जिला अस्पताल, जिले में 7 स्थानों पर करोड़ों की लागत से एनिकटों के निर्माण की घोषणा की गई।
छबड़ा और किशनगंज में तीन लिफ्ट परियोजना मंजूर कर इसके लिए 85 करोड़ की घोषणा की गई। जिले के 5 तालाबों पर 26.30 करोड़ रुपए से जीर्णोद्धार कार्य कराए जाएंगे। लहसुन उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की जाएगी। नगर परिषद के अधीन वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना व एफएसटीपी स्थापित की जाएगी। पशु शवों के निस्तारण के लिए इंसीनरेटर और बॉइलर प्लांट लगाया जाएगा।
सीवरेज गैप योजना के तहत बजट आवंटित
बारां में जारी सीवर के काम को गति देने के लिए सीवरेज गैप योजना के तहत बजट आवंटित किया है। नगरीय इलाकों में कचरा संग्रहण के लिए लगे टिपर अब मुख्यालय से जीपीएस के माध्यम से जोड़े जाएंगे। सभी पर व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम लगाया जाएगा। जरूरतमंद परिवारों एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षण व आवासीय सुविधा के लिए सावित्री बाई फूले छात्रावास खोला जाएगा।
शेरगढ़ किले का निखरेगा स्वरूप
हैरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आइकॉनिक डेस्टिनेशन के रूप में बारां जिले के शेरगढ़ किले पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले के शेरगढ़ को विकसित किया जाएगा। जिले में 5 हजार से अधिक आबादी वाली पंचायतों में खेल मैदान और ओपन जिम लगाएंगे। अटरू में सहरिया बालिका छात्रावास खोला जाएगा।
किशनगंज विधानसभा
पार्वती एवं बैथली नदी को जोडऩे के साथ ही, केलवाड़ा एवं समरानिया क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए 4.50 करोड़ रुपए से डीपीआर बनाई जाएगी। पुरैनी (किशनगंज) में एनिकट बनेगा। किशनगंज में 25 करोड़ रुपए से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 बालाचार से निवाड़ी, खटका, गणेशपुरा, सेमली फाटक, धतुरिया से पहाड़ी, राजपुर तक सडक़ 22.5 किमी का चौड़ाईकरण व डबल लेन मार्ग का निर्माण (45 करोड़) किया जाएगा। बीलखेड़ा डांग (शाहाबाद), के उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा। होडापुरा गांव, कांकदडा में धोबीघाट के पास, सायगढ़ (किशनगंज) में एनिकट निर्माण और मरम्मत के काम कराए जाएंगे। रानीहेड़ा (किशनगंज) में लिफ्ट परियोजना द्वारा सिंचाई सुविधा दी जाएगी।
छबड़ा विधानसभा
अंधेरी नदी पर फुलबड़ौद व घाघोनिया ग्राम के पास एनिकट बनाया जाएगा। कचनरिया खुर्द, तूमडा में लिफ्ट सिंचाई परियोजना, पछाड तालाब व गोरधपुरा गोशाला के पास (छीपाबड़ौद) तालाब का जीर्णोंद्धार होगा। झनझनी, सेमली के उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया। धावडाझिरी (छबड़ा) में एमएसटी, डब्लूएचएस के तहत रिजर्वायर का निर्माण कराया जाएगा। 2.40 करोड़ की लागत से कोहनी से गणेशपुरा तक 3 किमी सडक़ का निर्माण होगा। 5 करोड़ रुपए की लागत से छबड़ा में पावर हाउस से गुगोर तिराहे तक डिवाइडर मरम्मत कार्य होगा। 25 करोड़ रुपए से छीपाबड़ौद से झनझनी उमरिया वाया पीथपुर सडक़ का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण (18.5 किमी.) कराया जाएगा। भुवाखेड़ी व टांचा में 33 केवी जीएसएस बनाया जाएगा।
बारां-अटरू विधानसभा
मेरमाचाह तालाब का जीर्णोद्धार होगा। बरडिय़ा बालाजी व छजावा, दुर्जनपुरा व सिमलोद में 33 केवी जीएसएस बनेंगे। 60 करोड़ से बाढ़ बचाव कार्य के तहत परवन नदी पर कटावर के पास सुरक्षा दीवार का निर्माण, बारां शहर में शेष रहे नालों का सुदृढ़ीकरण व निर्माण किया जाएगा। परवन लिफ्ट योजना की दायीं मुख्य नहर की लाइनिंग एवं जीर्णोद्धार, बारां में लहसुन उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की जाएगी। बारां शहर में पेयजलापूर्ति काम में तेजी लाई जाएगी।
इसके तहत गुणात्मक सतत कार्य कराए जाएंगे। अटरू में 30 करोड़ से रोडवेज बस स्टैंड बनेगा। कचरा निस्तारण के लिए बारां में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम होगा। बारां नगर परिषद के अधीन वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट व एफएसटीपी की की स्थापना। पशु शव निस्तारण के लिए इंसीनरेटर और बॉइलर प्लांट लगाया जाएगा। बारां में सीवर लाइन के काम को मिलेगी गति, सीवरेज गैप योजना के तहत बजट आवंटित किया गया।
अन्ता विधानसभा क्षेत्र में पचेलकलां गांव में खाड़ी पर एनिकट का निर्माण कराया जाएगा। हरसोली तालाब की मरम्मत व जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। मांगरोल से पार्वती नदी तक बाणगंगा की रिसेक्सनिंग का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 65 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से अन्ता कस्बे में सीसवाली तिराहे तक फोरलेन सडक़ का सुदृढिक़रण व आरओबी का निर्माण (अन्ता टाउन पोर्शन) कराया जाएगा। बमोरीकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया गया है।