मेट्रो विस्तार से बढ़ेगी सुविधा
राजधानी की वर्तमान परिवहन व्यवस्था पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। मेट्रो फिलहाल मानसरोवर से बड़ी चौपड़ (12.03 किमी) तक सीमित है, जिससे बड़ी आबादी इस सुविधा से वंचित है। सरकार की योजना आने वाले वर्षों में मेट्रो का विस्तार कर जयपुर को एक संगठित और सुव्यवस्थित ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने की है।यहां मिलेगी राहत
-फेज-1 सी और डी के पूरा होने से अजमेर रोड का दिल्ली हाईवे और आगरा हाईवे से जुड़ाव हो जाएगा।-फेज-2 के आने से टोंक रोड पर यातायात दबाव कम होगा, कलक्ट्रेट सर्कल पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी।
-फेज-3 आने से जगतपुरा, पृथ्वीराज नगर-उत्तर, झोटवाड़ा और वैशाली नगर में रहने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
मेट्रो का मौजूदा नेटवर्क
-फेज-1ए (मानसरोवर से चांदपोल) 9.63 किमी-फेज-1बी (चांदपोल से बड़ी चौपड़) 2.4 किमी
निर्माणाधीन रूट
फेज-1सी (बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर) 2.85 किमीयह भी पढ़ें
जयपुर में दूसरे बड़े रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, ऐसा होगा मेट्रो का नया रूट; एलिवेटेड रोड भी बनेंगे
इसका भविष्य तय नहीं
-फेज-1डी (मानसरोवर से 200 फीट चौराहा) 1.35 किमी(इस रूट का काम फिलहाल बंद है। सरकार के स्तर पर निर्णय बाकी है कि काम कब शुरू किया जाएगा।)
भविष्य की योजनाएं
-फेज-2: सीतापुरा से अंबाबाड़ी, विद्याधर नगर होते हुए टोड़ी मोड़ तक (करीब 40 किमी.)(इस रूट को आगे सीतापुरा से चाकसू और टोड़ी मोड़ से चौमूं तक बढ़ाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।)
-फेज-3: जगतपुरा से वैशाली नगर (करीब 25.30 किमी.)
भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान के इन जिलों में खनन मलबे के पहाड़ होंगे खत्म
बड़ी आबादी को होगा फायदा
जगतपुरा के लिए महल रोड, खोह नागोरियान, खातीपुरा रेलवे स्टेशन जैसे विकल्पों पर विचार हो रहा है। वहीं, वैशाली नगर के लिए सी-जोन बायपास (200 फीट बायपास) पर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं, जिससे पृथ्वीराज नगर-उत्तर और झोटवाड़ा की बड़ी आबादी को लाभ मिल सकेगा।-वैभग गालरिया, सीएमडी, जयपुर मेट्रो