script2 साल पहले अगवा हुआ था बेटा, अलवर में मां को मिला तो फूट-फूटकर रोने लगी, VIDEO हुआ वायरल | Boy who was kidnapped two years ago was handed over to his mother in Alwar | Patrika News
अलवर

2 साल पहले अगवा हुआ था बेटा, अलवर में मां को मिला तो फूट-फूटकर रोने लगी, VIDEO हुआ वायरल

आदर्श दो साल पहले दिल्ली से गायब हुआ था। जब अलवर में मां कामिनी देवी ने अपने बेटे को देखा, तो वह फूट-फूटकर रो पड़ीं।

अलवरFeb 01, 2025 / 04:10 pm

Rakesh Mishra

alwar news

पत्रिका फोटो

Alwar News: राजस्थान के अलवर में बाल अधिकारिता विभाग की ओर से बालक आदर्श शर्मा को उसके घर पहुंचाया गया। करीब दो साल के बाद पुत्र से मिलने पर माता-पिता के आंसू छलक गए। पुत्र के सही सलामत मिलने पर परिवार ने जिला प्रशासन का आभार वक्त किया है।
विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बाल अधिकारिता विभाग की शासन सचिव पूनम एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की अध्यक्ष जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला कि निर्देशन में विभाग की ओर से गुमशुदा बालकों को उनके परिवार से पुनर्मिलन करवाया जा रहा है।
इसी कड़ी में बालक आदर्श शर्मा पुत्र अरविन्द शर्मा जो कि 10 अप्रेल से इरादा बालगृह अलवर में रह रहा है। उसे माता-पिता एवं परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस अवसर पर बालगृह संचालक नरेन्द्र सिसोदिया, संरक्षण अधिकारी सतीश चौधरी एवं विभाग की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम का विशेष योगदान रहा।
यह वीडियो भी देखें

दिल्ली से अगवा हुआ था

दरअसल आदर्श दो साल पहले दिल्ली से गायब हुआ था। जब अलवर में मां कामिनी देवी ने अपने बेटे को देखा, तो वह फूट-फूटकर रो पड़ीं। आदर्श भी मां से लिपटकर रोने लगा। मार्च 2023 में आदर्श को खैरथल रेलवे स्टेशन पर रोते हुए देखा गया था। आरपीएफ ने उसे बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया था। इसके बाद टीम ने काफी मशक्कत के बाद आदर्श के आधार कार्ड को ट्रेस किया। इसके बाद उसके परिजनों से संपर्क हो पाया था। आदर्श के पिता ने बताया कि वह पार्क में खेलने गया था, जहां से किसी ने उसे अगवा कर लिया।

Hindi News / Alwar / 2 साल पहले अगवा हुआ था बेटा, अलवर में मां को मिला तो फूट-फूटकर रोने लगी, VIDEO हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो